सीहोर । भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष को पूर्ण होने पर 30 मई 2023 से 30 जून 2023 तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान को लेकर आज सीहोर जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक सीहोर के कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन में सम्पन्न हुई।
जिला कार्यसमिति बैठक का शुभारंभ देवास सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी,जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय,जिला भाजपा के प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,जिला पंचायत अध्यक्ष इंजीनियर गोपालसिंह, अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला सहित सभी पदाधिकारियो ने भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय-डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक सभी लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक महाजनसंपर्क अभियान जो की 3 चरणों में सम्पन्न होगा, इसकी तैयारीयो को लेकर एवं कार्य योजना बनाने के लिए सीहोर जिला भाजपा कार्यसमिति की आज सीहोर के कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन में बैठक संपन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए भोपाल संभाग के प्रभारी श्री कांतदेवसिंह ने संबोधित करते हुए कहा की उक्त महाजनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक तीन चरणों मे बूथ स्तर तक चलेगा । जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ, विकास कार्यो,हितग्राही मूलक योजनाओं को जन-जन तक पहुचना है ।
सीहोर जिले के आप सभी कार्यकर्ताओ ने जिस तरह से बूथ विस्तार अभियान को 100% सफल बनाया, मुझे
पूर्ण विश्वास है कि उसी तरह एक माह तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान को भी आप प्राण प्रण से जुड़कर सफल बनाएंगे ।
श्री कांतदेव सिंह ने बताया कि उक्त अभियान 3 चरणों में संपन्न होगा । प्रथम चरण में प्रदेश, जिला, मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर की बैठक होगी । उसके पश्चात दूसरे चरण में पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी तथा तृतीय चरण में घर-घर जनसंपर्क अभियान शुरू होगा ।
बैठक को भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी विचार धारा शुद्ध है। हमारी विचारधारा है राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने की । कांग्रेस की विचारधारा है भ्रष्टाचार करना,देश की निष्ठा पर, सेना पर,देश की नीतियों पर प्रश्न खड़े करना
,मात्रशक्तियो को बदनाम करना, उन्हें टंच माल कहना जैसी अभद्र भाषा अगर किसी की हो सकती है तो वो केवल कांग्रेस की ही हो सकती है। साध्वी प्रज्ञासिंह दीदी ने कहा अब हमारा लक्ष्य है 2023 में मप्र में एवं 2024 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनाना। हम सब ये लक्ष्य लेकर चले सफलता निश्चित मिलेगी।
बैठक में आपका स्वागत, वन्दन,अभिनन्दन
बैठक को संबोधित करते हुए देवास सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हे। लेकिन इन बीते 5 दिनों में देश और दुनिया ने जो देखा उससे भारत के हर नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। श्री सोलंकी ने कहा कि महा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याण की योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर उन्हें लाभ दिलाएं।
आज विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन हो रहा है इसके पीछे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व है। आज दूसरे देशों के मंच पर भारत के प्रधानमंत्री का सम्मान किया जा रहा है। वहा के प्रधानमंत्री प्रोटोकाल तोड़कर मोदी जी की अगवानी में खड़े रहते है।
देश को जब से प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आज सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ देश और प्रदेश के कोने कोने में विकास कार्य की गंगा वह रही है, केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश का आम नागरिक लाभान्वित हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के लिए उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण की मजबूती के लिए लाडली बहना योजना को प्रारंभ किया है।
हमारी सरकार महिला, किसान, युवा, एवं आम जन हितेषी सरकार है जो सब के विकास के लिए सोचती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आव्हान किया के मिशन 2023 विधानसभा चुनाव जिस मोड़ पर खड़ा है हम सब कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए अपने बूथ को मजबूती देते हुए भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने के लिए जनता के बीच पहुंचकर उनसे संवाद स्थापित करें ।
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर अपनी ताकत को मजबूती देते हुए भाजपा को मजबूत करें,और कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे झूठ जनता के सामने उजागर करें। बैठक को भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,जिला प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती,विधायक सुदेश राय,रघुनाथसिंह मालवीय,करणसिंह वर्मा ने संबोधित करते हुए महाजनसंपर्क अभियान की पूरी जानकारी,किये जाने वाले कर्णीयकार्य,कार्यक्रमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से उक्त अभियान को सफल बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी 19 मंडलों के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी की विशेष उपलब्धियों को लेकर जनता तक पहुंचेंगे और उनका प्रचार-प्रसार भी करेंगे वहीं प्रदेश सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को भी जनता के सामने रखेंगे जिसकी तैयारियों को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है।
इस महा जनसंपर्क अभियान में सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ सभी जनप्रतिनिधि जिला एवं मंडल इकाइयों के पदाधिकारी,बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं की विशेष जिम्मेदारी है कि की इस अभियान को सर्वव्यापी बनाने के लिए एकजुट होकर इस अभियान को गति प्रदान करेंगे।
बैठक में उपस्तिथ सभी अतिथियों का स्वागत जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,राजकुमार गुप्ता, सिहोर नगर अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया।
इस अवसर पर बैठक में भोपाल संभाग के प्रभारी श्रीकांतदेव सिंह, देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह जी, जिला भाजपा के प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष इंजीनियर गोपालसिंह,
अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला, विधायक करण सिंह वर्मा, सुदेश राय, रघुनाथ सिंह मालवीय, पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागोरी, राकेश सुराणा, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पूर्व विधायक अजीत सिंह, दामोदर राय, भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, नरेश मेवाडा सहित अन्य पदाधिकारी मंचासीन उपस्थित थे ।
जिला बैठक में सभी जिला पदाधिकारी,सभी मंडलो के अध्यक्ष-महामंत्री,सभी मोर्चा, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष संयोजक सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता,मात्रशक्ति, बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष लखन यादव ने एवं आभार जिला महामंत्री रवि नागले ने व्यक्त किया।