Spread the love

आष्टा । रात्रि में अज्ञात चोरों ने नगर के कन्नौद रोड पर स्थित न्यू शीतल स्वीट्स होटल में अज्ञात तीन नकाबपोश युवक पीछे की शटर तोड़कर दुकान में घुसे तथा शटर के साथ पीछे लगी चद्दर उचका कर घुसे चोरों ने दुकान के करीब 3 गल्लो को निशाना बनाया ।

फ्रिज से मिठाई चुराते हुए

रात्रि में उक्त दुकान के गल्लो में लगभग 3 से 4 हजार रुपये बिक्री के रखे थे चुरा कर ले गये। दुकान संचालक सौरभ जैन ने बताया कि दुकान का एक मोबाइल भी दुकान में रखा था वह भी चोर चुरा कर ले गए ।

कोल्ड्रिंक्स फ्रीज से एकत्रित करते हुए

आज सुबह जब होटल के कर्मचारी दुकान खोलने गए जब उन्हें यह सब नजर आया तब पुलिस को सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुंची जांच की । दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे है,जब कैमरे चेक किये तो कैमरों में 3 युवक कैद हुए है,जो चेहरों पर मास्क लगाये हुए है,एवं हाथों में दस्ताने पहने हुए है।

हो गया काम,चलो अब कुछ खाना पीना भी हो जाये..

पुलिस इन कैद हुए युवकों की पहचान में भी लग गई है। इनकी पहचान निश्चित आष्टा पुलिस के लिये बड़ी चुनोती तो है,लेकिन उम्मीद बरकरार है। सौरभ जैन ने बताया कि ये अज्ञात चोर 18 से 20 साल के दुबले पतले युवक है ।

गल्ले भी साफ कर दिये…

उक्त चोरी की घटना को इन चोरो ने रात्रि में करीब 1 बजे से 2 बजे के बीच अंजाम दी थी। अज्ञात चोर न्यू शीतल होटल में से गल्ले में रखे करीब 3 से 4 हजार नगद,फ्रिज में रखा कोल्डड्रिंक, मिठाई,सूखा मेवा,आइसक्रीम तो साथ ले गये लेकिन जाने के पहले इन चोरो ने बड़े ही इत्मीनान से रसगुल्ले खाये,लस्सी पी ओर खा पी कर अपने मिशन चोरी को अंजाम दे कर रवाना हो गये।

मजा आ गया,ठंडा ठंडा कुल कुल…ये भी साफ कर दिया

You missed

error: Content is protected !!