आष्टा । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कैलाश परमार के यहां विवाह समारोह में पधारे
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने समारोह स्थल पर पहुचे पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री सिंह ने हाल ही में 2 हजार के नोटो को चलन से बहार करने के प्रश्न के जवाब में इस नोटबन्दी पर फिर प्रश्न चिन्ह खडे किये।
श्री दिग्विजयसिंह ने उक्त नोट के चलन से बहार करने पर प्रश्न चिन्ह खड़े करते हुए इसे देश के साथ एक मजाक बताया है । उन्होंने कहा कि 2 हजार के नोट की डिजाइन से लेकर उसकी छपाई तक का खर्च और अब इन्हें नष्ट करने का खर्च अंततः ये देश की जनता के मत्थे ही रहेगा ।
दिग्विजय सिंह ने कहा बगैर सोचे समझे इस तरह के निर्णय को देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने का कारण बताया । चर्चित द केरला स्टोरी पर पूछे गए सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब इस फ़िल्म के निर्माता के वकील ने ही कोर्ट में फ़िल्म के आंकड़ों को झूठा बता दिया तो फिर कहने को कुछ रह ही नही जाता है ।
श्री दिग्विजयसिंह के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर नीखरा भी परमार निवास पहुचे थे ।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह आज पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार के किलेरामा स्तिथ परमार निवास पर पहुचे एवं युवराजसिंह-भावना के विवाह पर उन्हें शुभाशीष प्रदान कर उनके सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजाराम बड़े भाई,विजय देशलहरा, लोकेन्द्र बनवट, प्रदीप प्रगति,सुरेंद्र परमार,गुलाबबाई ठाकुर,संजय जैन,अनिल धनगर,अंसार अली सहित कई बंधु उपस्तिथ थे।