आष्टा । आयुष चिकित्सा विभाग द्वारा आष्टा विकास खण्ड स्तरीय मेगा शिविर ग्राम सेवदा में आयोजित किया गया । जिसमे ग्रामीणों ने विशेष रुचि दिखाई। सर्व प्रथम सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर एवम् अन्य अतिथियों ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवम् उपस्थित अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया । मेगा शिविर में यूनानी चिकित्सा, होम्योपैथिक चिकित्सा सहित अन्य चिकित्सा संबंधी जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति सर्वोत्तम पैथी है । हमारे जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को रोज योग करना चाहिए जिससे हमारे शरीर को नई ऊर्जा मिलती है, और हम स्वस्थ रहे ।
आयुष चिकित्सा हो या यूनानी चिकित्सा पद्धति बहुत पुरानी है हमारे पूर्वज इन्ही पद्धतियों से ही हमारा इलाज करते थे । लेकिन अब हम इनको भूलते जा रहे हैं इस प्रकार के मेगा शिविर छोटे बड़े ग्रामों में आयोजित किए जाएंगे जिससे लोगों को लाभ मिल सके और उनमें जागरूकता बढ़ सकें । मेगा शिविर में आयुष चिकित्सा विभाग में 1165से ज्यादा लोगों ने अपना परिक्षण करवाया। इस अवसर पर जनपद पंचायत आष्टा के अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान,आष्टा नगर पालिक अध्यक्ष प्रतिनिधी राय सिंह मेवाडा, रानू परमार, विष्णु परमार, रवि वर्मा, विक्रम तोमर, सेवदा सरपंच राजेन्द्र सिंह,आयुष चिकित्सा शिविर नोडल अधिकारी डा.शाइनी अंजुम ने सभी अतिथियों को औषधी युक्त पौधे भेंट किए शिविर में डा रजनी, डा बबिता, मुकेश वर्मा सहित अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित थे