आष्टा । चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज, धर्मशाला निर्माण समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा,आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय का समाज की बनने वाली धर्मशाला निर्माण में 5 लाख की राशि देने के प्रति सम्मान कर आभार व्यक्त किया । विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय द्वारा खाती समाज की आष्टा में निर्माणाधीन धर्मशाला हेतु रु.500000/(-पाँच लाख)की राशी विधायक निधि से स्वीकृत कर,स्वीकृति पत्र आज समाज जनों की उपस्थिति में सौपा।
विधायक द्वारा समाज को राशि देने पर,आष्टा विश्राम गृह पर,विधायक श्री मालवीय का साफा बांधकर,एवं पुष्प मालाओं से स्वागत समिति अध्यक्ष जगदीश पटेल कोठरी, सचिव बी.एस. वर्मा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष डी. पी.वर्मा, संचालक भाजपा के जिला महामंत्री,पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल,जनपद सदस्य कैलाशनारायण पटेल भीलखेड़ी, खड़ी सरपंच मनोहर सिंह पटेल,मनोहर लाल वर्मा, सरपंचगण, सौदान सिंह हरण्यागाव,लखनलाल वर्मा कल्याणपुरा,संतोष वर्मा माण्डली,
पूर्व सरपंच हरीसिंह वर्मा ढांकनी,राजेंद्र वर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा, त्रिलोकचंद वर्मा कल्याणपुरा,प्रतीक चौधरी कोठरी ने किया । इस अवसर पर विधायक श्री मालवीय ने,कहा कि प्रत्येक समाज की सेवा करना मेरा कर्तव्य है,खाती समाज से मेरा विशेष लगाव है,मैं भविष्य में भी जो सेवा होगी करूंगा। जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि खाती समाज की धर्मशाला निर्माण में पूर्व में भी विधायक स्व.श्री रणजीतसिंह
गुणवान द्वारा प्रदत्त 5 लाख की राशि से निर्माण हो चुका है।