आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में चोरी के आरोपियो की तत्काल पता तलाश कर गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये थे ।
उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना पार्वती पुलिस द्वारा धारा 457,380 भादवि में अज्ञात आरोपीगण का पता लगाकर एक आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक 28.01.2023 से दिनांक 30.01.2023 की मध्यरात्रि में कोई अज्ञात चोर घर के पीछे से खिडकी की ईंट निकालकर घर में घुसकर घर में रखे सोयाबीन में से करीब 15-20 क्विंटल सोयाबीन चोरी कर ले गये।
रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई तथा आरोपी की तलाश हेतु मुखबीर मामुर किये गये । मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि संदेही ग्राम पंचायत खडी के सामने खडा है कि सूचना पर तत्काल पार्वती पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकडा
जिसने पुछताछ करने पर बताया की मैने अपने दो साथी के साथ आवेदक के अनाज रखे हुए घर के पीछे से खिडकी की ईंट निकालकर घर में घुसकर घर में रखे सोयाबीन में से करीब 15-20 क्विंटल सोयाबीन चोरी कर ले गये थे जिनमें से एक – एक बोरी सोयाबीन की हमने बाँट ली थी तथा 12 बोरी सोयाबीन की राजू ने किसी को बेच दी थी । जिससे तीनो के हिस्से में 4-4 हजार रूपये आये थे । आरोपी से चोरी गई सोयाबीन की बोरियो में से एक बोरी तथा हिस्से में आये 4 हजार रूपयो में से बचे हुए 650 रूपये आरोपी से जप्त किये गये है ।
अन्य आरोपीगण की तलाश जारी है । आरोपी का नाम शिशुपाल पिता रमेश उम्र 29 साल निवासी ग्राम खडीहाट थाना पार्वती आष्टा जिला सीहोर है। शेष दो की तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श ,सउनि नागेन्द्र शर्मा ,प्रआर अशोक , प्रआर राजकुमार, प्रआऱ जगदीश , आर संजय,आर. मनोज आर. ज्ञानसिंह, आर. गोपाल,आर सोमपाल , आर राजकुमार, आर जितेन्द्र ,आर हेमराज,आर रामबाबु ,म.आर रंजना , म.आर हिरामणी सै मानसिंह एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
इस मामले के बड़े प्रश्न…!
फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक,कही देर ना हो जाये,कही दूर ना निकल जाये
पकड़े आरोपी ने अपने एक साथी का नाम राजू बताया कि उसने चुराया हुआ सोयाबीन बेचा है,तो खरीददार को आरोपी कब बनाया जाएगा,खरीददार कौन है.?
जिस खरीददार को चोरो ने सोयाबीन बेचा उससे सोयाबीन बरामद होना भी एक चुनोती.!
सोयाबीन चोर जिस वाहन में चुराया सोयाबीन भर कर ले गये वो वाहन क्यों जप्त नही हुआ.?
अभी इन उठे प्रश्नों का भी पार्वती पुलिस को समाधान करना है,जो एक चुनोती है।