आष्टा। कुछ दिनों पूर्व आष्टा नगर के कन्नौद रोड पर लगे आनन्द मेला एवं प्रदर्शनी में एक अप्रिय घटना के घटने के बाद इसका पूरा असर मेले में आने वाले दर्शकों पर पड़ा था। घटना के बाद डर से पारिवारिक सदस्य,महिलाएं, बच्चे आने से डरे सहमे थे।
लेकिन घटना के बाद घटना को अंजाम देने वाले आसामाजिक तत्वों पर जिस तरह पुलिस ने ठोस,दमदार,सख्त कार्यवाही की,जिसमे करीब 10 तत्वों को जेल की हवा के साथ वहां की दाल रोटी खाना पड़ी। हुई कार्यवाही,गठित 3 सदस्यो की टीम द्वारा की गई जांच के बाद मिले निर्देशो के तहत मेला प्रबंधन द्वारा चाक चौबंद सब तरह की जो व्यवस्थाए,सुरक्षा के प्रबंध किये उससे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको,दर्शकों,बच्चों,महिलाओ में विश्वास लोटा है।
यही कारण है की कल जब इस प्रतिनिधि ने आनन्द मेले का भ्रमण किया तो पहले की अपेक्षा सभी व्यवस्थाए,सुरक्षा के प्रबंध व्यवस्तिथ नजर आये। प्रवेश द्वार पर ही आष्टा थाने की पुलिस तैनात नजर आई। जब मेले परिसर में अंदर जहां दुकानें लगी एवं जहाँ झूले लगे उस एरिये में भी पुलिस पैदल घूमते नजर आई ।
इससे मेले में आये परिवारों,महिलाओ,युवतियों में सुरक्षा का भाव जागृत हुआ और वे खुले मन से मेले में घूमते,खरीददारी करते,झूले आदि झूलते नजर आये। मेले में इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा दुकानें भी अधिक लगी होने से सामान खरीदने वाली महिलाओं के लिये मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
परिवारों के साथ जो बच्चे मेले में आये थे जब उन्हें बच्चों के छोटे छोटे तरह तरह के झूले झूलते खुशी मन से मस्ती करते,आनन्दित होते देखा तो अच्छा लगा क्योकि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को ये ही सब चाहता है,जो उन्हें आनन्द मेले में मिल रहा है।
छोटे बच्चों के साथ युवा,युवतियां,महिलाएं भी उत्साहित हो कर झूले झूलते,खरीददारी करते,खान पान के स्टालों पर स्वाद लेते नजर आये। आनन्द मेले के मैनेजर हेमन्त वातव मामा ने बताया कि हमारी ओर से तथा साथ मे प्रशासन व पुलिस के द्वारा पूर्व में जो घटना घटी उससे सबक लेते हुए अब सुरक्षा के साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओ को चाकचौबंद किया है।
आष्टा प्रशासन एवं पुलिस भी भरपूर सहयोग कर मेले में शाम से रात तक पुलिस बल की तैनाती कर सहयोग कर रही है। की गई सभी व्यवस्थाओ के बाद नगर के नागरिको,महिलाओ,बच्चों में पुनः विश्वास लोटा है।
यही कारण है कि एक बार फिर मेले में रौनक लौटने लगी है। मेले में सभी ओर हमारी टीम भी पूरी निगाह रखे हुए है। मेले के मैनेजर हेमन्त वातव ने नगर के नागरिको,महिलाओ,बच्चों से मेले में पहुचने,आंनद उठाने की अपील की है। वही उन्होंने बताया की मेला 30 मई तक ही चालू रहेगा।