आष्टा । जिन बच्चों को सभी लोग इस देश का भविष्य मानते है, आज उन ही बच्चों का कांग्रेस किस तरह राजनीतिक लाभ के लिये उपयोग करने से भी गुरेज नही कर रही है,मप्र में सत्ता पाने के लिये कांग्रेस किस तरह बिन पानी मछली की तरह तड़प रही है ।
उस तड़प को सुख में बदलने के लिये वो इतना नीचे तक आ जायेगी इसकी किसी को उम्मीद नही हो सकती है। लेकिन आज आष्टा के 4 नाबालिकों द्वारा मप्र की शिव की सरकार को बदलने के लिये 21 मई से निकालने वाली सत्ता परिवर्तन यात्रा को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।
जिसमें यात्रा शुरू करने वाले 4 नाबालिको ने पत्रकारों को उक्त यात्रा को लेकर जानकारी दी। इन चार नाबालिकों में से 3 बालक है एवं एक बालिका है। आयोजित पत्रकारवार्ता में यात्रा निकालने वाले चारो नाबालिकों में से एक बालक जतिन्द्र परमार ने बताया की
हम चारो रिश्ते में आपस मे भाई बहन है तथा 21 मई 2023 दिन रविवार से आष्टा से भोपाल कांग्रेस कार्यालय तक 101 किमी लंबी “सत्ता परिवर्तन यात्रा पैदल शुरू कर रहे है। इस यात्रा का उद्देश्य मप्र में जो 18 साल की भ्रष्ट सरकार है उसे उखाड़ फेंकना है।
आज जब वार्ता में इन नाबालिकों से प्रेस ने पूछा की आप चारो नाबालिक है,आपकी उम्र 18 से 8 साल के बीच है,ये उम्र बच्चों की पढ़ने लिखने की होती है,आप अपनी ये उम्र राजनीतिक यात्रा में समर्पित कर रहे है तब बालक का कहना था जब सब सरकारी संस्थाओं को मोदी जी बेच देंगे तो हम पढ़ लिख कर करेंगे क्या।
बालक जतिन्द्र का कहना था हम चारो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित होकर ये सत्ता परिवर्तन यात्रा निकाल रहे है। हम भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे,तथा अपनी गुल्लक फोड़ कर उसमे जमा की राशि उन्हें भेंट की थी।
यात्रा में हमारी उनसे कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा भी हुई,उनकी प्रेरणा से हम ये यात्रा निकाल रहे है,यात्रा के दौरान जो लोग कांग्रेस से दूर हो गये उन्हें जोड़ेंगे,उनकी समस्या सुनेंगे,आज इस सरकार में बेरोजगारी,महंगाई,भ्रष्टाचार बढ़ गया है। आज शिक्षा से ज्यादा देश को बचाने की जरूरत है,अगर देश ही नही बचा तो शिक्षा किस काम की।
जब बालक जतिन्द्र से पूछा की मप्र की सरकार में कोई एक भ्रष्टाचार बताये तब उन्होंने कहा व्यापम घोटाला,जब उनसे व्यापम घोटाले के बारे में पूरी जानकारी पूछी तो वे बगले झांकने लगे,बालक ने कहा इसके बारे में मुझे ज्यादा कुछ जानकारी नही है।
मतलब उन्हें क्या बोलना है पूरा समझाया गया था। वार्ता में उपस्तिथ बालिका जिया परमार उम्र 15 वर्ष ने कहा की हम अपनी सत्ता परिवर्तन यात्रा के माध्यम से इस सरकार के बेरोजगारी,मंहगाई आदि से जन जन को अवगत कराएंगे, आज इस सरकार में पेट्रोल,डीजल,गैस की कीमत कितनी बड़ गई है,रोजगार नही है आदि। उक्त निकलने वाली यात्रा में जो 4 बालक निकाल रहे है ये चारों नाबालिक है
इसमें एक 15 वर्ष की बालिका जिया परमार के अलावा जतिन्द्र परमार उम्र 12 साल,राजकुमार परमार उम्र 16 साल,यश परमार उम्र 8 साल है। नाबालिकों द्वारा आयोजित उक्त यात्रा को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हुए है.?
वार्ता में उपस्तिथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा की उक्त चारो बालक बालिका भ्रष्ट सरकार के खिलाफ सत्ता परिवर्तन यात्रा निकालने का जो नेक कार्य कर रहे है,कांग्रेस इनके साथ है, यात्रा में जहां भी जब भी,जैसी भी आवश्यकता लगेगी हम पूरा सहयोग करेंगे। प्रेस से भी सहयोग की अपेक्षा करते है।