आष्टा । कुछ दिनों पूर्व तेज हवा आंधी से हुए नुकसान से उभरे भी नही थे कि आज फिर तेज हवा आंधी ने क्षेत्र में भारी नुकसान किया।
आज इसका केंद्र सिद्दीकगंज क्षेत्र रहा। ग्राम शाहजहांपुर सिद्धिकगंज मैं आज शाम करीब 4:30 बजे बहुत जोरों की आंधी चलने से क्षेत्र में बहुत नुकसान की खबरे आई है । जिससे बड़े और पुराने आम बबूल सागौन एवं जामुन के पेड़ धराशाई हो गए ।
वही कृषक पारसमल वर्मा पिता स्वर्गीय बलवंत सिंह वर्मा के खेत पर कृषि विभाग के माध्यम से 5 हॉर्स पावर का सोलर पंप लगाया गया था जो आज हवा आंधी के कारण सोलर प्लेट के टूट जाने से करीब 1 लाख का नुकसान संभावित है । इनके बाग में 3 आम के पेड़ भी गिरने से बहुत नुकसान हुआ है ।