आष्टा। अच्छा कार्य कर,अच्छी सुविधाएं दे कर बिधुत मंडल आष्टा के अधिकारी मंडल की जो छबि बना रहे है,ग्रामीण अंचल के इस ही विभाग के लोग पीड़ितों की नही सुन कर,बताये कार्य ना करके,समस्या बताने वालों से अभद्रता कर मंडल की छबि को धूमिल करने में लगे है ।
ऐसा ही एक गम्भीर मामला आज जावर क्षेत्र से सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रविवार को जावर की कृषि उपज मंडी परिसर में अज्ञात कारणों से बिधुत लाईन का एक बिधुत पोल लाईन सहित गिर गया।
रविवार होने के कारण मंडी में अवकाश के कारण सुनसान थी,अगर यही घटना कार्य दिवस में घटती हो निश्चित कोई बड़ा हादसा घटता। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जावर बिधुत मण्डल की नींद नही खुली है। मोके पर गिरा बिधुत लाइन का पोल गिरा पड़ा है,लाइन झूल रही है। मंडी के व्यापारियों ने इसकी सूचना मंडी के जिम्मेदारों को दी वे बिधुत मण्डल से ज्यादा मदमस्त दिखे उन्होंने समस्या जो की उनके ही परिसर की है,उसे ही वे हल करवाने में कोई रुचि नही दिखा रहे है।
मंडी के व्यापारी बंटी राठौर ने बताया की उक्त बिधुत लाइन का पोल गिरने से पूरी मंडी की लाइट 24 घंटे से बन्द पड़ी है,व्यापारी भीषण गर्मी से तो परेशान है ही,लेकिन आज बिजली गुल होने से मंडी में जिन किसानों की उपज नीलाम हुई उनके खरीदी के बिल नही बन पा रहे है क्योंकि कम्प्यूटर बन्द पड़े है। बंटी राठौर ने बताया की जब इस गम्भीर समस्या से मंडल के लाइन मेन गजराजसिंह से बात कर समस्या हल कर लाइन चालू करने को लेकर बात की तो लाइन मेन उखड़ गया और व्यापारी बंटी राठौर से अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया।
क्या मंडल के जिम्मेदारों को इस तरह का व्यवहार अपने उपभोक्ता से करना चाहिये.? पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से बिजली का खंबा गिरा पड़ा होने से जावर मंडी के अंदर जिसके कारण पूरे मंडी क्षेत्र सहित नप के वार्ड क्र 6 के आस पास के कई घरों की लाइट बंद है ।
जिससे रहवासी,विद्यार्थी भीषण गर्मी से कल से परेशान हो रहे है। लाईन मेन साहब जरा आष्टा नगर के आपके ही विभाग के उन लोगो से थोड़ा ज्ञान जिन्होंने कुछ दिनों पूर्व आये तूफान,बारिश,आंधी में जो कार्य दिन रात कर जनता को जितनी जल्दी हो सका राहत दी। उक्त घटना में 24 घंटे बाद भी समस्या का निदान नही होने के मामले को आष्टा एवं सीहोर के वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में ले कर अपने अधीनस्थों से जवाब तलब करना चाहिये। वही जावर तहसीलदार को भी इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिये.!