आष्टा। लम्बे समय से पार्वती थाना पुलिस एक मामले के आरोपी की तलाश में थी,अंततः उसे सफलता मिल ही गई । 13 लाख में पुलिस में नोकरी दिलवाने का था ये मामला ।पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में धोखाधडी कर आम जनता से ठगी करने वाले आरोपीयो की तत्काल तलाश कर गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये थे । उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना पार्वती पुलिस द्वारा अप क्र 127/23 धारा 420,409 भादवि में आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है ।
दी गई जानकारी अनुसार दिनाँक 23.12.22 को आवेदक नि. पारवा गोसाई थाना पार्वती ने शिकायत की थी भोपाल होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी नें उसे विश्वास में लेकर उसके दो पुत्रो को मध्यप्रदेश पुलिस मे नौकरी लगवाने के नाम पर 13 लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र व ट्रेनिंग में जाने का पत्र देकर धोखा ध़डी की है ।
जिस पर से थाना पार्वती में जाँच उपरान्त दिनाँक 03.04.23 को आरोपी के विरूद्ध अप क्र 127/23 धारा 420,409 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरन आरोपी की तलाश हेतु टीम गठीत की गई तथा आरोपी की पता तलाश हेतु मुखबीर मामुर किये गये । मुखबीर द्वारा जानकारी दी गई की आरोपी उसके गाँव अवन्तिपुर बडोदिया में आया हुआ है ।
कि सूचना पर तत्काल टीम अवन्तिपुर बडोदिया रवाना की गई आरोपी की पता तलाश उसके घर की गई परंतु आरोपी वहाँ से फरार हो चुका था । जिसकी पुन; मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को ग्राम अवन्तिपुर बडोदिया में नदी के किनारे से स्टाफ की मदद से घेरा बंदी कर पकडा गया ।
आरोपी से पुछताछ करने पर बताया की अपने रिश्तेदार चंदरसिंह पिता मोतीसिंह मालवीय नि. पारवा गोसाई से उनके दो लडके मनोज व विशाल को म.प्र. पुलिस में भर्ती करवाने एंव भंवरी कलां ट्रेनिंग में भिजवाने तथा खजूरी थाना पोस्टिंग के नाम पर दिनांक 06.04.2021 से दिनांक 15.01.2022 के बीच थोडे थोडे करके कुछ नगद व कुछ रुपये मेरे बैंक खाता ट्रांसफर करवा लिए थे करीब 13,00,000/- (तेरह लाख रुपये) चंदरसिहं से लिए थे ।
वह रुपये मैने मेरे इलाज में, खाने पीने में तथा मकान बनवाने में खर्च कर दिए है, तथा एक पत्र कार्यालय कमांडेंड केन्द्रिय प्रशिक्षण संस्थान पी.टी.एस. उज्जैन पंवासा उज्जैन तथा उस पर अनिल सिंह कुश्वाह कमान्टेड भोपाल के नाम से जारी जिसमें कुल 22 आरक्षकों की ट्रेनिंग का पत्र स्वयं ने रायल मार्केट भोपाल में एक टाईपिंग की दुकान पर टाईप करवाकर स्वयं ने अनिल कुश्वाह कमांडेंट के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उस पत्र की छायाप्रति चंदरसिंह को दे दी थी जिसमें नम्बर 01 पर मनोज कुमार आ. चंदरसिंह तथा 22 नम्बर पर विशाल कुमार पिता चन्दरसिंह का नाम दर्ज है ।
उस पत्र की मूल प्रति एंव एक छायाप्रति आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । गिरफ्तार आरोपी का नाम राजीवकुमार पिता देवीलाल आमले जाति अ.जा. उम्र 50 वर्ष नि. अ.बडोदिया थाना अ. बडोदिया जिला शाजापुर है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श ,सउनि अशोक श्रीवास्तव प्रआऱ 50 जगदीश , आर. 46 मनोज एंव आर. 551 ज्ञानसिंह, आर 213 संजय, आर. 810 गोपाल, सै 142 मानसिंह एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।