Spread the love

आष्टा। पांच दिवसीय दीपावली पर्व के तीसरे दिन आज दीपावली का पर्व उत्साह,उमंग के साथ मनाया जा रहा है ।
दीपावली पर्व को लेकर उत्साह का माहौल तो है लेकिन बाजारों में वह रौनक नजर नहीं आ रही जो रौनक कुछ वर्षों पहले नजर आती थी ।


इसके पीछे प्रमुख कारण चल रहे कोरोना संक्रमण एवं सोयाबीन की फसलों का खराब होना है।
आज नगर का हृदय स्थल बड़ा बाजार जहां पर नागरिको, ग्राहकों को पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी,आज उक्त बड़ा बाजार मैं ऐसी कोई भीड़ नही है। जो भीड़ है वो पूजा पत्रि सामान,हार फूल,फूली,दीपक,लक्ष्मी जी की मूर्ति,फल फ्रुड,पशु श्रृंगार सामग्री आदि खरीदने वालो की है।


नगर के मुख्य बड़ा बाजार, खत्री चौक, बुधवारा, गंज चौराहा,कालोनी चौराहा,अलीपुर,बस स्टैंड आदि प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रो में जरूर ग्राहकों की भीड़ भाड़ नजर आ रही है।दीपावली पर आज नगर में आकर्षक,सुंदर रंगोली भी बनाई गई है। सेठी परिवार ने राममंदिर को लेकर बनाई रंगोली।


बाकी अन्य बाजारों में ग्राहकी का अभाव बना हुआ है।
पुलिस और प्रशासन ने नगर के सभी प्रमुख चौराहों एवं बाजारों में सुरक्षा के एवं व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं सभी प्रमुख चौराहों पर सुरक्षाकर्मी तैनात है वहीं वरिष्ठ अधिकारी नगर में की गई व्यवस्थाओं पर निगाह रखे हुए हैं।


कमल का फूल एवं गुलाब की कली की आज पूजन हेतु विशेष डिमांड बनी हुई है,खुला गुलाब का फूल नही मिलने से उसकी जगह गुलाब की कली फूल भंडारों पर बिक रही है।
आज लक्ष्मी पूजन के लिये कमल के फूल व गुलाब के फूल की बड़ी मांग होने से भाव भी ऊंचे हो गये दोनों फूल की कली 10 से 20 रुपये में एक बिक रही है।


लक्ष्मी पूजन के लिए मुहूर्त क्या है इसके लिए नगर पुरोहित डॉ दीपेश पाठक ने बताया इस बार दिवाली पर पूजा का विशेष मुहूर्त है। अगर आप शुभ समयकाल में पूजा करते हैं तो आपको जरूर पूजा का फल मिलेगा।
इस बार दिवाली शनिवार को मध्यान्ह काल से आरंभ होगी। अगले दिन रविवार को सुबहा 10:39 मिनट तक अमावस्‍या तिथि रहेगी।


इस लिये शनिवार को प्रदोषकाल में दीपावली पूजन उत्तम है।
“किस नक्षत्र में”
इस बार दीपावली स्वाति उपरांत विशाखा नक्षत्र में है।
इस योग को परम शुभ मानते हैं। इसे कार्यसिद्धि दायक योग भी कहा जा सकता है।

“दिवाली पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त”

?मुहूर्त दीपावली ?

??प्रदोषकाल??
संध्या 5:40 से 6:52 तक

??लगन्नानुसार??

वृश्चिक लग्न:-प्रातः 07:00से 09:18 तक
कुम्भ लग्न:-दोपहर 01:06 से 02:36 तक
वृषभ लग्न:-संध्या 5:40 से07:37 तक
सिंह लग्न:-मध्यरात्रि 12:10 से 02:26 तक

?चौघड़िया अनुसार?

लाभ:-प्रातः 8:10 से 9:30 तक
चर, लाभ,अमृत:-दोपहर 12:11से संध्या 04:12तक
रात्रि
लाभ:-5:33 से 7:12 तक
शुभ,अमृत, चर:-08:52 से01:51 मध्यरात्रि तक

?अभिजीत मुहूर्त?
दोपहर 11:47 से 12:35 तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!