आष्टा । आष्टा ही नहीं,वरन पूरे सीहोर जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश और देश के अन्य प्रदेशों में भी पढ़ा जाने वाला आपका अपना खबरों का पोर्टल आष्टा हैडलाइन ने 8 मई को पाठकों की संख्या का आंकड़ा 7 हजार को छुआ ।
कल 8 मई को आष्टा हैडलाइन ने जिस तरह आष्टा के आनंद मेले में जो घटना घटी, घटना घटने के बाद से गिरफ्तार हुए आरोपियों को एसडीएम को द्वारा न्यायालय में भेजे जाने तक की खबरों का पल-पल की जो खबर पाठकों तक पहुचाई,
पाठकों ने उन सभी खबरो को सबसे अधिक पढ़ी । आप सब के इस स्नेह,प्यार,विश्वास के प्रति आष्टा हैडलाइन परिवार आपका आभार व्यक्त करता है,बस ऐसा ही विश्वास-आशीर्वाद बनाये रखे
आष्टा हैडलाइन परिवार