आष्टा । अक्षय तृतीया परशुराम जयंती से शुरू हुआ परशुराम जयंती-परिणय महोत्सव के समापन पर आज अखंड ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिनेश शर्मा,महोत्सव प्रभारी राजेश शर्मा,मनीष पालीवाल,अतुल शर्मा के नेतृत्व में प्रातः मानस भवन से भव्य चल समारोह एवं परिणय सूत्र में बंधने वाले दो जोड़ो का बाना निकला।
जुलूस मानस भवन से प्रारम्भ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मानस भवन पहुचा । यहा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए एवं अतिथि-प्रतिभाओं का समाज की ओर से स्वागत सम्मान किया गया। चल समारोह में विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने साथी पंकज नाकोडा,सुमित मेहता,पंकज राठी आदि ने समाज अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियो का स्वागत सम्मान किया।
विधायक एवं नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि जुलूस में भी शामिल हुए। पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार ने भी जुलूस का स्वागत कर समाज के अध्यक्ष व अन्य सभी पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया।
आज परिणय महोत्सव में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र राठौर ने कार्यक्रम में शामिल हो कर परिणय सूत्र में बंधी दोनों बेटियों को शुभाशीष प्रदान कर कन्यादान में राठौर परिवार,वैष्णवी ग्रुप की ओर से
दोनों को पंखे भेंट कर समाज अध्यक्ष दिनेश शर्मा का स्वागत सम्मान कर अच्छे आयोजन की बधाई दी। इस अवसर पर समाजसेवी गुरुचरण परमार,संजय जोशी,सुशील संचेती, आदि भी साथ थे।
आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुचे विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,रायसिंह मेवाडा,कैलाश परमार,जितेन्द्र सोनी,डॉ मीना विनीत सिंगी,भैय्या मिया,जाहिद गुड्डू,भुरू खा, रुपश राठौर सहित अन्य सभी प्रमुख जनो,अधिकारियों,पत्रकारों,समाजसेवियों का स्वागत सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किये।
आयोजित कार्यक्रम के प्रमुख पदाधिकारी अतुल उपाध्याय, सर्वेश उपाध्याय, नीलू दीपेश पाठक, स्मृति राज कुमार दुबे, प्रतिभा पुष्पेंद्र उपाध्याय,शिखा तिवारी,नेहा तिवारी,
रामभरोसे शर्मा, राज शर्मा, सूरज व्यास, कृष्णा शर्मा, माही शास्त्री,
नवीन शर्मा,विनीत त्रिवेदी, सुनील शर्मा, संजीव दिक्षित आदि पदाधिकारियों ने सभी आगंतुक समाज बंधुओं अतिथियों गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया
।