आष्टा। मध्य प्रदेश में इस वर्ष नवंबर माह में विधानसभा का चुनाव है ऐसे समय में चुनावी सरगर्मी तेजी से बढ़ गई है। कांग्रेस ने नया दांव खेला है। इसके तहत प्रसपा के अध्यक्ष कमलसिंह चौहान ने आज आष्टा से सैकड़ो समर्थकों के साथ भोपाल पहुच कर कांग्रेस का दामन थाम लिया।
प्रसपा की स्थापना के बाद कमल सिंह चौहान ने 3 बार विधानसभा चुनाव आष्टा से लड़े। किंतु जीत नहीं पाए और ना ही प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी ने कांग्रेस को जीतने दिया और भाजपा को इसका सीधा सीधा लाभ मिलता गया था ।
अब कमलसिंह चौहान का कांग्रेस में प्रवेश हो गया है,तो क्या इस बार कांग्रेस से कमलसिंह चौहान ही उम्मीदवार होंगे.?