Spread the love

सीहोर। जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बुदनी श्री एस.एस.पटेल के मार्गदशन में थाना प्रभारी बुदनी निरीक्षक श्री आर.एन.शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धोखाधड़ी के एक आरोपी को गोवा से गिरफतार कर उसके पास से 16 हजार 551 रुपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं ।


जारी विज्ञप्ति में पुलिस ने बताया की दिनांक 08 जून-2018 को वर्धमान कालोनी बुदनी निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर आरबीआई की ओर से इस आशय का मेल आया कि आप 03 करोड 35 लाख रूपये की लाटरी जीत गये हैं । इस संबंध में आप मोबाइल नम्बर पर बात करे , जिस पर उनके द्वारा बात की तो उन्हें बताया गया कि राशि प्राप्त करने के लिये आपको ट्रांसफर मनी जमा करनी होगी और उनके द्वारा एसबीआई व एक्सिस बैंक का खाता नम्बर बताया गया, जिनके बताये अनुसार खातों में उसने अपने मोबाइल से एसबीआई खाता में 18,700/-रूपये और एक्सिस बैंक खाता में 56999/-रूपये ट्रांसफर कर दिये, किन्तु लाटरी की राशि उसे प्राप्त नहीं हुई । जिस पर वर्धमान कालोनी बुदनी निवासी उक्त व्यक्ति द्वारा 20 जुलाई-2018 को थाना बुदनी पर उक्त आशय की रिपोर्ट करने पर अपराध धारा 420 भादवि. के तहत प्रकरण कायम किया गया था । प्रकरण में विवेचना के दौरान खाताधारक की तलाश करने पर उक्त खाताधारक 22 वर्षीय निवासी बासप्पा का किराये का मकान ग्राम सुकुर तहसील बारदेज नार्थ गोवा को 12 नवम्बर-20. को गिरफतार कर उसके पास से 16551/-रूपये जप्त किये गये । आरोपी से शेष राशि के संबंध में पूछताछ जारी हैं । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एन.शर्मा, उनि. एम.पी. ठक्कर, आर. प्रशांत आर. हर्षित, की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!