आष्टा । आज दोपहर में लगभग 3:00 बजे सिद्दीकगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नीलबड़ निवासी पाटीदार समाज के दो पक्षों में खेत में से फसल ले जाने के रास्ते को लेकर जमकर विवाद हुआ और विवाद के बाद दोनों पक्षों में लाठी से जमकर मारपीट हुई ।
घटनास्थल पर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग 4 लोग घायल हो गए । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार फरियादी दयाराम आत्मज बापू सिंह पाटीदार निवासी नीलबड़ की रिपोर्ट पर ग्राम के नेमीचंद, अनोखी लाल, देवकरण, भुरामल, पप्पू पाटीदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से गणेश पिता ओकार पाटीदार की रिपोर्ट पर आरोपी रामप्रसाद, किशन, मुकेश, धीरज पाटीदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।