Spread the love

आष्टा – आप सभी मातृशक्तियों को शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितेषी लाड़ली बहन योजना का लाभ प्राप्त करने मे कोई असुविधा ना हो इस हेतु नगरपालिका द्वारा प्रत्येक वार्ड मे शिविर लगाकर आपके दस्तावेजों मे सुधार का कार्य लगातार किया जा रहा हैl यह कार्य 25 मार्च से पहले पूर्ण होना है ताकि आप सभी समयसीमा मे सम्बंधित योजना का फ़ार्म डालकर लाभ प्राप्त कर सके l
इस आशय के विचार विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने वार्ड क्रमांक 17 राठौर धर्मशाला मे आयोजित शिविर के दौरान उपस्थित महिलाओ को सम्बोधित करते हुवे व्यक्त किए l नगरपालिका द्वारा आज वार्ड क्रमांक 13, 16 एवं 17 मे नागरिको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुवे शिविर लगाए गए है l

श्री मेवाड़ा ने बताया की 25 मार्च तक नगर के सम्पूर्ण वार्ड मे शिविर के माध्यम से केवाईसी का काम किया जायेगा, आप सभी शांतिपूर्वक समग्र आईडी मे सुधार का काम करवाकर योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेवे l शिविर के दौरान महिलाओ की भीड़ बढ़ते देख वार्ड पार्षद अंजली चौरसिया ने सक्रियता दिखाते हुवे स्वयं ने मौर्चा संभाला और महिलाओ की समग्र आईडी की केवाईसी की l इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद अंजली चौरसिया, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाडा, गिरजा कुशवाह, विशाल चौरसिया, माखन कुशवाह, देवकरण पहलवान, सुमित मेहता, दीपक सोनी, जितेन्द्र कुशवाह, तृप्ति सोनी ने शिविर मे उपस्थित महिलाओ को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान भी किया l

“आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक की रात्रि में भक्तांबर स्त्रोत की 48 दीपों से जय जिनेंद्र महिला मंडल ने की आराधना”

आष्टा। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभ देव आदिनाथ जी की जयंती की रात्रि को दिगंबर जैन चंद्र प्रभु मंदिर में श्री भक्तामर स्त्रोत्र की 48 दीपों से आराधना करते हुए मनाई गई। सुबह मंदिर में श्रीजी की प्रतिमा का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजा, विधान एवं आरती की गई।

शाम को मानतुंगाचार्य जी द्वारा रचित भक्तांबर स्त्रोत की 48 दीपों के साथ आराधना की गई। इसमें बड़ी संख्या में जय जिनेंद्र महिला मंडल की टीम ने भाग लिया।
जय जिनेन्द्र महिला मंडल अध्यक्ष मनीषा जैन चाय घर ने बताया कि आदिनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव की रात्रि में मंडल की सभी महिलाओं ने भक्ति -भाव के साथ भक्तांबर जी का पाठ किया, तत्पश्चात 48 दीपों से आराधना की।

error: Content is protected !!