Spread the love

सीहोर। सामाजिक संस्था जनपरिषद का सीहोर में प्रथम गठन हुआ। जिसके अध्यक्ष डॉ.अनीस खान को बनाया गया है। इसी प्रकार महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती उमा पालिवाल को बनया गया है। आज इसका स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अतिविशिष्ट अतिथि मिस इंडिया अमृत कोर मुख्य अतिथि,पूर्व डीजीपी मध्यप्रेदश एन.के.त्रिपाठी,अध्यक्ष श्रीरामजी श्रीवास्तव तथा विशेष अतिथियों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.बलवीर तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, समाजसेवी श्रीमती अरूणा-सुदेश राय, श्रीमती त्रिपाठी, श्री खरे, नितिन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्वागत पश्चात स्वागत समारोह किया गया। जिसमें शहर के कई गणमान्य विभूतियों का गरिमामय सम्मान कर आकर्षक प्रतीक चिन्ह भेट किये गये। सम्मान पाने वालों में डॉ. बलवीर तोमर, प्रिंस राठौर, श्रीमती अरूणा राय, लोकायुक्त डीएसपी सूर्यकांत अवस्थी, नगर निरीक्षक नलिन बुधोलिया, जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, सिविल सर्जन जिला चिकित्सायल सीहोर डॉ. प्रवीर गुप्ता, प्राचार्य आवासी खेलकूद संस्था आलोक शर्मा

समाजसेवी राजाराम बड़े भाई, समाजसेवी राजीव गुजराती, स्वर्ण पदक विजेता त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ.फरहत खान, समाज सेवी डॉ. हेमंत वर्मा, मिसेज एमपी श्रीमती प्रियंका सिंह, उडऩ परी सुश्री बुशरा गौरी, आरक्षक एवं कवि दिनेश शर्मा, विश्वविद्यालय के टॉपर अमानउल्ला खान, खेल प्रशिक्षक शैलेन्द्र पहलवान, वाद विवाद प्रतियोगिता विजेता सुश्री प्रज्ञा तोमर, समाजसेवी जागृति लोधी, समाज सेवी रमेश पटेल, महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंशिका राठौर, महिला क्रिकेट खिलाड़ी मुस्कान मालवीय का सम्मान मुख्य अतिथि एवं मिस इंडिया द्वारा किया गया।

तत्पश्चात रामजी श्रीवास्तव ने परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मिस इंडिया ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की भव्यता पूर्ण अयोजन से प्रसन्न होकर सबका धन्यवाद व्यक्त किया। जनपरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि एन.के.त्रिपाठी ने दोनों नवनियुक्त अध्यक्षों को विधिवत् रूप से जनपरिषद परिवार में शामिल किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारगण, सम्मानित महिलाऐं व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान ने किया तथा आभार व्यक्त आष्टा के वरिष्ठ पत्रकार एवं आष्टा चेप्टर अध्यक्ष रऊफ लाला ने व्यक्त किया।

You missed

error: Content is protected !!