Spread the love

आष्टा। थाना आष्टा पुलिस के द्वारा दिनांक 12 मार्च को रात्रि मे सिविल अस्पताल आष्टा मे चिकित्सा सेवओं से संबद्ध व्यक्तियों के साथ गाली गलोच मारपीट कर शासकीय कार्य मे बाधा पहुॅचाने वाले आरोपी को आष्टा पुलिस ने रात्रि में गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 12 मार्च को रात्रि करीब 10ः15 बजे सिविल अस्पताल आष्टा मे इमरजेंसी रूम मे बाउपुरा निवासी देवराज परमार पिता देवीलाल परमार आया था जिसके द्वारा शुरू मे रोगी कल्याण समिति की पर्ची नही बनवाई तथा शराब के नशे मे अस्पताल के कर्मचारियों के साथ गाली गलोच किया ।

मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जिससे वहाॅ आए मरीज आरोपी की हरकत देखकर बिना उपचार कराए ही भाग खडे हुए एवं अस्पताल कर्मी तथा चिकित्सकों मे भय का माहौल बना । इस प्रकार आरोपी देवराज परमार के द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा पहुॅचाई जो अस्पताल कर्मचारी आशीष (वार्ड ब्वाॅय) की रिपोर्ट पर थाना आष्टा पर अपराध क्रमांक 140/2023 धारा 353, 323, 294, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया जाकर अनुसंधान के दौरान मध्य प्रदेश चिकित्सक एवं चिकित्सा सेवाओं से संबद्ध व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम 2008 की धारा 05 बढाई जाकर आरोपी की गिरफतारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे जो अथक प्रयास के दौरान पुलिस को आरोपी देवराज परमार को गिरफतार करने मे दिनांक 15 मार्च की रात्रि मे सफलता मिली ।


उक्त आरोपी की गिरफतार हेतु सिविल अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों के द्वारा दिनांक 13.3.23 को थाना पर उपस्थित आकर आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने बाबत अनुरोध पुलिस से किया गया था । इस बाबत लिखित मे भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा कार्यवाही की मांग की गई थी। इस मामले में थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक पुष्पेंद्र राठौड़ उप निरीक्षक चंद्रशेखर डिगा, आरक्षक शेलेन्द्र पटेल, आरक्षक महेश राजपूत, आरक्षक संतोष जामले एवं सैनिक नारायण परमार की रही जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।

error: Content is protected !!