
आष्टा । लगातार शांति समितियो की बैठक में नगर में दौड़ने वाले दुपहिया वाहनों में तरह तरह के कान फोड़ू हॉर्न पर लगाने वालों पर कार्यवाही की मांग के बाद आज 17 मार्च को पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में आष्टा यातायात प्रभारी सूबेदार अनिरुद्ध मीना के नेतृत्व में यातायात पुलिस आष्टा द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया ।

चैकिंग के दौरान नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 15 चालान कर 15500/- रुपए समन शुल्क जमा किया गया
वाहन चेकिंग के दौरान दो बुलेट चालकों पर सायलेंसर मोडीफाइड करने पर 8100/- रूपये का समन शुल्क जमा करवाया।

साथ ही मॉडिफाइड वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण तथा स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी चालकों को समझाइश दी गई।
वाहन चैकिंग के दौरान सुरक्षित यातायात संचालन हेतु उपस्थित आम नागरिकों एवं


वाहन चालकों को समझाइश देकर यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई।
उक्त चैकिंग_जागरूकता अभियान में सूबेदार अनिरुद्ध मीना, प्रधान आरक्षकचंदर , ,जितेंद्र सोनी, सैनिक सरदार, बने सिंह एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।
