Spread the love

सीहोर । लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं की ई-केवाइसी, आधार को बैंक से लिंक कराने, डीबीटी तथा बैंकिंग से संबंधित अन्य कार्यों को कराने में महिलाओं को परेशानी न हो और सभी कार्यों को शीघ्र किया जा सके, इसके लिए बैंकों में अलग से काउण्टर बनाए जा रहे है। इसके साथ ही बैंकों में बहनों के स्वागत के लिए फ्लैक्स भी लगाए जा रहे है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने गत दिवस आयोजित विशेष डीएलसीसी बैठक में सभी बैंक प्रतिनिधियों से अपनी बैंकों में एक काउण्टर अथवा कैबिन लाडली बहना योजना के कार्य के लिए बनाने के लिए कहा था। ताकि बैंक में आने वाली महिलाओं को बैंक संबंधी कार्य कराने में आसानी हो।

इससे महिलाओं को ई-केवाईसी, आधार लिकिंग एवं डीबीटी जैसे कार्यों में परेशानी न आए। इसके साथ ही उन्होंने बैंक में आने वाली महिलाओं के लिए स्वागत करने वाला वेलकम फ्लेक्स, बैनर तथा बोर्ड लगाने के लिए भी सभी बैंकर्स से कहा था।

आष्टा में बहनों को कार्य के लिये ऐसे इंतजार करना पड़ता है

आज भी आष्टा में एमपी ऑनलाइन सेंटरों पर घंटो कार्य के लिये परेशान होते देखी गई। कई सेंटरों के संचालकों की पीड़ा थी की क्या करे सर्वर डाउन होने से परेशानियां आ रही है।

error: Content is protected !!