Spread the love

आष्टा । जहां एक और पूरा नगर रंगोत्सव के रंगों में रंगा हुआ था , वहीं दूसरी ओर मानस भवन में कु. आयुषी छाजेड़ और श्रीमती विजय कुमार विरानी ने संसार के रंगों का त्याग कर श्वेत वस्त्र धारण कर भागवती जैन दीक्षा ग्रहण की । आचार्य मुक्ति सागर जी महाराज साहब ने दोनों मुमुक्षुओं को की दीक्षा प्रदान की ,

आचार्य अचल मुक्ति सागर जी महाराज साहब ने दीक्षा की समस्त विधियां संपन्न करवाई , तपकेसरी , महाअभीग्रह धारी सर्वदिवाकर डॉ राजेश मुनी जी महाराज साहब, एव राजेन्द्र मुनि जी महाराज साहब , साध्वी वर्या पदम् लता श्रीजी महाराज साहब, पूर्ण लता श्रीजी महाराज साहब ,तत्व रुचि जी महाराज साहब ने भी अपनी शुभ निश्रा प्रदान की ।

दोनों दीक्षार्थी को राजतिलक करने का सौभाग्य डॉ प्रकाश जी अरुणा बेन कोचर परिवार को प्राप्त हुआ ,वहीं दोनों दीक्षार्थी के नए नामो की उद्घोषणा का लाभ चांदमलजी सुरेशकुमार जी ,वीरेन्द्र कुमार जी धाड़ीवाल परिवार को।प्राप्त हुआ , आयुषी छाजेड़ का नूतन नाम आज्ञा रुचि जी एवं विजय कुँवर विराणी को नूतन साध्वी दौलत लता जी महाराज के रूप में नुया नाम मिला । पूरे आयोजन में सभी समाज जनों ने संपूर्ण उत्साह के साथ भाग कर भव्यता प्रदान की

आज के इस आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर , पूर्व नपा अध्यक्ष द्वय कैलाश परमार , डॉ मीना सिगी , पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल ,पारसमल सिंघवी ,नगीन चंद जैन ,

लोकेंद्र बनवट , नगीन सिगी , राकेश सुराणा श्री संघ अध्यक्ष पवन सुराणा , उपाध्यक्ष विनीत सिगी , दिनेश सुराणा , पंकज गोखरू , अभय देशलहरा , आलोक वोहरा , महासचिव अभिषेक सुराणा प्रवक्ता अतुल सुराणा , सचिव कुलदीप कोचर , सह सचिव विपिन बनवट आदि जन उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!