Spread the love

आष्टा । अभी कुछ समय पूर्व इंदौर भोपाल हाईवे पर आष्टा बाईपास चौपाटी चौराहे पर मार्ग पर खड़े एक आयशर ट्रक जिसमें लहसुन भरी हुई थी के अग्रभाग में अचानक आग लग गई और थोड़ी देर में ही जलते ट्रक से लंबी लंबी आग की लपटें उठने लगी। आग लगने से वैसे तो एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन ट्रक का आगे का हिस्सा जल कर खाक हो गया।

जैसे ही आग लगी लोगो ने फायरब्रिगेड को फोन किया,लेकिन कोठरी की फायरब्रिगेड आष्टा पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी । कोठरी की फायरब्रिगेड आष्टा आई तो आष्टा की फायरब्रिगेड कहा थी.? भला हो बायपास के नागरिको,व्यापारियों का जो उन्होंने समय पर साधन जुटा कर आग पर काबू पा लिया नही तो आज एक बड़ा हादसा घट सकता था।

इस मामले में मोके पर पहुचे पार्वती थाना प्रभारी श्री विक्रम आदर्श ने बताया कि उक्त ट्रक इंदौर से लहसुन भर कर शुजालपुर जा रहा था। चाय पीने चालक आष्टा बायपास पर रुका तभी ट्रक में आग लग गई। संभवतः आग बयरिंग में शार्ट सर्किट से लगी थी। अगर फरियादी रिपोर्ट लिखाने आता है तो आगजनी का मामला दर्ज किया जायेगा।

error: Content is protected !!