Spread the love
सौ आष्टा हैडलाइन परिवार आष्टा-सीहोर

आष्टा। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति ,जनजाति विकास परिषद द्वारा नई दिल्ली के द्वारा सामाजिक कार्याे में विशेष योगदान सकारात्मक कार्य करते रहने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया की सहमति पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की अनुशंसा पर आष्टा निवासी जगदीश चौहान को संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मप्र के पद पर नियुक्त किया गया। श्री चौहान इससे पूर्व अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज के जिलाध्यक्ष, मप्र के उपाध्यक्ष सहित राजनीति सहित सामाजिक क्षेत्र मे बढ़चढ़कर भाग लेते हुए कई पदों पर रहे। अब उन्हें अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।

श्री चौहान की नियुक्ति पर सर्वश्री अभय वर्मा, पवन वर्मा ,धमेंद्र चौहान, मनोज राजानी,हेमंत नगरोलिया,कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर, कमलसिंह चौहान, राजाराम कंसोटिया,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार,डॉ मीना सिंगी,वरिष्ठ पार्षद भैया मिया,कमल पहलवान,हरपाल ठाकुर,सुनील कटारा,नरेद्र भाटी, जितेंद्र शोभाखेड़ी,बापूलाल मालवीय, एच आर परमाल राधेश्याम दलपति,बनपसिंह पटेल,फूलसिंह मालवीय,भैरूसिंह मालवीय,जीवनराज द्रविड़,

अनूप जैन कचरू,ठाकुर प्रसाद वर्मा, भैया एमपी,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष खालिद पठान,देवराज परमार,आदेश परमार,अजा विभाग के जिलाध्यक्ष संतोष गौर,ममता कीर,राजेन्द्र लाखुखेडी,चेतनसिंह ठाकुर, नरेंद्र खंगराले, कृपाल मालवीय,रमेश मालवीय दीपलाखेड़ी,राकेश पटवारी, मनोहर मालवीय बजेंसिंह मालवीय,जितेद्र परमार,आशिक मंसूरी,जुगल पटेल, राजकुमार सहित कई लोगो ने बधाई दी।

“होली महोत्‍सव मनाया गया”

श्री कुशवाह समाज ( काछीपूरा पंचायत )आष्टा द्वारा फाग महोत्सव होली मिलन समारोह एवं होली महापर्व तीज कार्यक्रम कुशवाहा समाज धर्मशाला में सभी समाजजन की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया समाज के पटेल एवं अध्यक्ष द्वारा सामाजिक कार्यों का वार्षिक आय व्यय का प्रस्तुतिकरण किया ग्या । इस अवसर पर सभी वरिष्ठ जन और बड़ी संख्या मैं समाज की मात्र शक्तियों की उपस्थिति रही

“गौ सेवा समिति द्वारा होली उत्सव समितियो का किया सम्मान”

गौ सेवा समिति मध्य भारत के तत्वधान में प्रखण्ड की नगर एवं ग्रामीण क्षैत्रो की होली उत्सव समितियो पांच दिवसीय सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में जिन होली उत्सव समितियो द्वारा गो माता के गोबर से बनी होली का दहन किया तथा गो माता के संरक्षण एवं महत्व को प्रदर्शित करते हुवे होली उत्सव समितियो द्वारा होली उत्सव को मनाया जा रहा है, उन चिन्हित समितियो का प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मान किया जा रहा है ।

इस उपलक्ष्य में नगर की होली समिति बजरंग कालोनी, कालोनी चोराहा, श्री राम मंदिर बुधवारा, खत्री मार्किट, अनाज मंडी, काछी पुरा, चाचा की बगिया, श्री राम कालोनी, अम्बे नगर सहित नगर में होली उत्सव समितियों का सम्मान किया गया साथ ही पांच दिवसीय होली उत्सव में ग्रामीण क्षेत्रो में गौ सेवा समिति के गौ सेवको द्वारा अपने ग्रामों में चिन्हित होलिका दहन करने वाली समितियों का सम्मान किया जा रहा है।

इस अवसर पर गोवंश समिति के जिलाध्यक्ष चंदरसिंह ठाकुर, गौ सेवा समिति के जिला प्रचारक श्री कुबेरसिंह राजपूत, प्रखंड प्रचारक पंकज यादव, नगर प्रचारक रुपेश राठौर, अध्यक्ष कालू भट्ट, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री अतुल शर्मा, विशाल चैरसिया, गो सेविका डॉ सुरूचि सिंह, गौशाला प्रमुख श्री विपिन सघवी, गौ सेवक श्री तेजसिंह राठौड़, राजेश मेवाड़ा एवं वरिष्ठ जन समाजसेवी गो सेवक कार्यक्रम में उपस्िथत रहे।

“आज नगर में मनेगी महादेव की होली,पं प्रदीप मिश्रा होंगे शामिल,हिन्दू उत्सव समिति की विशेष तैयारी,प्रशासन पूरी तरह चौकस,रात्रि में किया जुलूस मार्ग का निरीक्षण”

आष्टा नगर में पांच दिवसीय रंगारंग होली महोत्सव में आज 11 मार्च दिन शनिवार को सीहोर जिले के गौरव हर शिव मंदिर में धर्म की ध्वजा लहराने वाले राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले महादेव की होली खेलने के लिए आष्टा पधार रहे हैं। इस को लेकर जानकारी देते हुए हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने बतलाया की राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा जी पांच दिवसीय होली में से एक दिन महादेव की होली खेलने नगर वासियों के साथ आष्टा पधार रहे हैं जिसके लिए पूरे नगर में युद्ध स्तर पर विभिन्न तैयारियां की गई है।

महादेव की होली को लेकर प्रशासन-पुलिस पूरी तरह सतर्क,आज जुलूस मार्ग का किया पैदल निरीक्षण

आपका स्वागत-सम्मान-अभिनन्दन है….

जहां पूरा शहर रंग गुलाल से सरोवर होगा वही गुरु जी द्वारा स्थानीय ट्रेजरी वाले शिव मंदिर पर भगवान का केसरिया रंग से अभिषेक करने के बाद भव्य महादेव की होली का चल समारोह प्रारंभ होगा ,जोकि शहर के विभिन्न मार्ग जैसे अदालत चौराहा, कॉलोनी चौराहा, गल चौराहा, बुधवारा, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड ,पुरानी सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, सिकंदर बाजार होता हुआ सुभाष चौक पर पहुंचेगा जहां पर कार्यक्रम का समापन होगा। पूरे रास्ते भर जितने भी शिव मंदिर होंगे वहां पर महादेव की होली के साथ साथ भव्य होली खेली जाएगी

फाइल चित्र

वही इसको लेकर सकल समाज के अध्यक्ष श्री सुरेश सुराना सहित सभी समाज के अध्यक्ष शहर के समस्त व्यापारी एसोसिएशन शहर के सभी जनप्रतिनिधि गण नगरवासी माताएं बहने और युवा शक्ति इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए निरंतर एक दूसरे के संपर्क में है कालू भट्ट ने कहा कि गुरुजी की अगवानी भव्य रुप से की जाएगी जहां लगभग शहर में 50 कुंटल गुलाल 50 कुंटल गुलाब के फूल उज्जैन के कलाकार नासिक के ढोल अजनास के ढोल जांबाज बैंड बाजे बग्गी सहित लगभग शहर के विभिन्न चौराहों पर गुलाल उड़ाने वाली मशीन डमरु वाली टीम सहित विभिन्न वस्तुएं जुलूस की शोभा बढ़ाएंगे ।

वही सभी भक्तों के लिए जगह-जगह स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है । वही विशेष रुप से मुस्लिम समाज सिकंदर बाजार और बस स्टैंड पर भव्य रुप से सभी का फूलों से स्वागत करेगा । हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट और सकल समाज के अध्यक्ष श्री सुरेश सुराना ने सभी आष्टा नगर वासियों से अपील की है कि इस महादेव की होली को ऐतिहासिक बनाएं कालू भट्ट ने आसपास के क्षेत्रों के समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं माताओं बहनों से निवेदन किया कि आप इस महादेव की होली में पधार कर ऐतिहासिक महादेव होली को भव्य बनाएं

धुलेंडी से चल रही है महादेव की होली की तैयारियां

“खराब फसलों को देखने विधायक प्रशासन को लेकर खेतो पर पहुचे,किसानों से की चर्चा”

आष्टा। बेमौसम बारिश (मावठा) आने के कारण विधानसभा क्षेत्र आष्टा में रबी फसल को नुकसान पहुंचा है । जिसका क्षेत्र में जाकर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने किसानो के खेत पहुंचकर निरिक्षण किया गया । प्रशासनिक अधिकारियो को फोन करके मोके पर बुलाया ओर निर्देश दिये। मोके पर पहुचे नायाब तहसीलदार अतुल शर्मा,अतिरिक्त तहसीलदार अंकिता वाजपेयी मौके पर पहुंचे एवं रबी फसल को मावठा से हुआ नुकसान का सर्वे तुरंत शुरू करने को कहा।

खराब हुई फसलो का होगा सर्वे-विधायक आष्टा

विधायक ने कहा प्रभावित ग्रामो में सर्वे किया जायेगा और उसके बाद रबी फसल के नुकसान की भरपाई शासन से की जावेगी और विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा की क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामो में जहां भी नुकसान हुआ है शासकीय अमला पहुँचाया जाये और सभी किसानो की क्षति हुई फसल का बीमा दिलवाया जायेगा ।

error: Content is protected !!