Spread the love

आष्टा। सांसारिक जीवन को त्यागकर वैराग्य की दुनिया को अपनाने वाली नगर की गौरव बहन,बेटी आयूषी छाजेड़ के कल दीक्षा ग्रहण करने के पूर्व आज दीक्षा समारोह के पूर्व नगर में धूमधाम से वर्षीदान का वरघोड़ा निकाला गया । जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ दीक्षा समारोह स्थल मानस भवन पहुचा। चल समारोह का गल चैराहे पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा एवं विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने अपने साथियों,पार्षदों के साथ जुलूस में शामिल आकर्षक रथ पर विराजित दीक्षार्थी बहन आयूषी छाजेड़ का बहुमान किया।

वहीं जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरूषों का भी पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया। बहन आयूषी छाजेड़ का वर्षीदान वरघोड़ा सुभाष चौक से प्रारंभ हुआ जो बड़ा बाजार, सिकंदर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैंड, भोपाल-इंदौर मार्ग, बस स्टैंड, बुधवारा होते हुए मानस भवन पहुंचा। वरघोड़ा जुलूस में बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए। महिलाएं कलश लेकर कतार में चल रही थी।

आष्टा में मालव मार्तण्ड परम पूज्य आचार्य मुक्ति सागर सूरीश्वर महाराज,अचल मुक्ति सागर सूरीश्वर महाराज आयुषी छाजेड़ व विजय कुंवर विराणी को कल 11 मार्च को चतुर्विद संघ की उपस्तिथि जैन भगवती दीक्षा प्रदान करेंगे। आज निकले वर्षीदान के वरघोड़े में विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा,

भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन,नीलेश खंडेलवाल, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भुरू खा, पूर्व पार्षद शकुंतला छाजेड़, पार्षदगण तारा कटारिया, रवि शर्मा, विशाल चैरसिया, तेजपाल मुकाती, पंकज नाकोडा,देवकरण पहलवान, सचिन कोठारी, निर्मल किल्लौदिया, किशोर वशिष्ट ,सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे।

error: Content is protected !!