Spread the love

सीहोर ।

        कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गत रात्रि हुई बेमौसम बारिश से फसलों के नुकसान का जायजा लेने के सभी राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सभी अधिकारी खेतों में पहुंचकर फसलों का निरीक्षण कर रहे है तथा किसानों से चर्चा कर वर्षा के कारण हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। जिले में गेहूं, चना और मसूर की फसल लगी है। अनेक किसानों द्वारा फसलों के पकने पर कटाई का कार्य भी किया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को नुकसान का सही ढंग से आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है
error: Content is protected !!