Spread the love

सीहोर । कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले के सभी नागरिकों को रंगों के पावन पर्व होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली पर्व का महत्व इसी बात में निहित है कि इस दिन सभी वर्गों के लोग आपसी भेदभाव को भुलाकर हर्षोल्लास के साथ होली के रंग में रंग जाते हैं।

श्री प्रवीणसिंह कलेक्टर सीहोर

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नागरिकों से होली का पर्व शांति, सद्भावना और स्व-अनुशासन तथा पूरी गरिमा के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि आपसी सहमति से ही एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाएं। उन्होंने कहा कि रंगों के इस त्यौहार पर नागरिक पर्यावरण का भी ध्यान रखें और हर्बल कलर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।

श्री मयंक अवस्थी एसपी सीहोर

जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने भी जिले के सभी नागरिको को होली रंगपंचमी की बधाई देते हुए अपील की की रंगों का त्योहार मानते समय दुसरो की भावनाओ का भी सम्मान करें।

error: Content is protected !!