Spread the love

आष्टा । कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्री थावर चंद गेहलोत आज नागदा से भोपाल जाते वक्त दोपहर को आष्टा अनुविभाग के ग्राम डोडी में स्थित हाईवे ट्रीट डोडी पर पहुंचे हाईवे ट्रीट डोडी पहुंचने पर सीहोर जिला पंचायत के अध्यक्ष इंजीनियर गोपाल सिंह ने उनकी अगवानी कर उनका भव्य स्वागत किया यहां पर जावर आष्टा से भी बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे थे उन्होंने भी भव्य स्वागत और सम्मान किया ।

इस अवसर पर श्री थावरचंद गेहलोत द्वारा आष्टा जावर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से भी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं से आत्मीयता से मिले तथा सबसे उनके हालचाल जाने । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी,बाबूलाल पटेल,कृपालसिंह ठाकुर,बलजीत चौहान


कल्याणसिंह ठाकुर, मनोज वैद्य संजय अजमेरा, भीम सिंह ठाकुर सुनील परमार,राजेंद्र केशव,सोनू गुणवान, जनपद उपाध्यक्ष गजराज मेवाड़ा,संजय अजमेरा,देवी प्रसाद,धर्मेन्द्र पहलवान,विजेन्द्र ठाकुर जावर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

“किलेरामा पहुची विकास यात्रा,विधायक हुए शामिल”

आज विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र आष्टा अंतर्गत ग्राम किलेरामा से प्रारम्भ की गई । विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के नेतृत्त्व में शुरू की गई यात्रा जिसमे ग्राम किलेरामा में कई निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया और विधायक ने अपने उद्बोधन में शासन की जनहितैषी योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री की योजनाओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री बीमा योजना के लिए सभी को जानकारी दी

संबल योजना, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, एवं विभिन्न योजना की जानकारी दी गई | इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई अन्य जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे । उसके बाद यात्रा ग्राम बफापुर पहुंची वहा पर शासन के विकास कार्यो का शिलान्यास किया गया एवं शासन की जनहितैषी योजनाओ की जानकारी दी गई उसके बाद विकास यात्रा ग्राम मुगली, मुबारिकपुर,बागेर बापचा इत्यादि ग्रामो में गई और शासन द्वारा विकास कार्यो का भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया।

“नाबालिग अपहर्ता को जबलपुर से दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया,आरोपी गिरफ्तार”

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना में लंबित गुम बालक एवं बालिकाओ की तलाश करने हेतु दिशा निर्देश दिये थे। इसी क्रम में थाना पार्वती पुलिस द्वारा नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द करने सफलता प्राप्त की है ।


दिनाँक 22.02.23 को ग्राम मुंडला निवासी फरियादी द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई थी कि उसकी नाबालिग भांझी को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था । उक्त प्रकरण में अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु मुखबीर तंत्र एवं तकनिकी सहयोग प्राप्त कर संदेही को जबलपुर बस स्टेडं से अपहर्ता को आरोपी के कब्जे से दस्तयाब करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।

उक्त अपराध में विधि अनुसार अनुसंधान कार्यवाही की गई है । आरोपी राहुल परमार पिता अर्जुन परमार निवासी बगडावदा तह आष्टा जिला सीहोर का रहने वाला है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श ,उनि बाबुलाल परमार , सउनि सुरेखा पंवार, आर रामबाबु , आर. अनिल, आर सोमपाल, आर गोविन्द,आर राजकुमार , आर राहुल ,आर अरुण , म.आर रंजना , म.आर रितु ,सै राजेन्द्र ,सै मानसिंह एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

“मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुराना आष्टा की पहाड़ी पर शिव वाटिका की रखी आधारशिला कार्यकर्ताओ के साथ किया वृक्षारोपण”

मध्य प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के जन्मदिन पर सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर ने मां पार्वती गौशाला में युवा नेता संजीव सोनी पांचम द्वारा आयोजित पौधारोपण एवं गो माता पूजन कार्यक्रम मैं सम्मिलित होकर गौ माता की पूजन एवं गो ग्रास खिलाकर पौधारोपण कर श्री शिवराजसिंह चौहान का जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा,पूर्ण कालिक विस्तारक लक्ष्मी नारायण राणा, महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर श्रीमती तारा कटारिया लखन पाटीदार आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे

“जनपद पंचायत में किया पौधारोपण”

आष्टा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष पर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर के आतिथ्य में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया । जहां पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागोरी जनपद सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

“शिव वाटिका में किया पौधारोपण”

ग्राम लोरस खुर्द एवं हुसैनपुर खेड़ी के बीच पुराना आष्टा के प्राचीन मंदिर की पहाड़ी पर शिव वाटिका की आधारशिला रखी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में यहां पौधरोपण किया गया। जिसमें शिवराज सिंह चौहान के नाम को अंकित कर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर आष्टा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, बाबूलाल पटेल जावर, कल्याण सिंह ठाकुर, विजेंद्रसिंह ठाकुर,सरपंच भगवान सिंह मेवाडा, कमल यादव, कमल वर्मा,निपानिया एवं मैना मंडल के भाजपा नेता कार्यकर्ता एवं जनपद सदस्य सरपंच आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

“बाबा रामदेव मन्दिर में मनाया गया फाग उत्सव,दीक्षार्थी आयुषी छाजेड़ एवं पार्षद लता मुकाती का किया स्वागत”

आष्टा नगर के वार्ड 18 साईं कॉलोनी में स्थित प्राचीनतम बाबा रामदेव मंदिर में बाबा रामदेव महिला मंडल व समिति द्वारा फाग महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में श्वेतांबर जैन समाज की मुमुक्षु बहन आष्टा की बेटी दीक्षार्थी आयुषी छाजेड़ दीदी का माला,श्रीफल से स्वागत सम्मान किया,कार्यक्रम में वार्ड 18 की पार्षद श्रीमती लता तेजपाल कल्लू मुकाती जी की विवाह वर्षगांठ पर सभी ने बधाई दे कर स्वागत सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवीका श्रीमती सुनीता सोनी जयश्री ज्वेलर्स , साधना राय, प्रतिभा नागर, नीलिमा बैरागी, तारा कटारिया , प्रियंका गौतम,प्रिया खंडेलवाल , मीना सिंह, रानी राठौर ,रुकमणी ,विनीता, संगीता महेश्वरी ,कला मेवाड़ा, कमला मेवाड़ा ,रेखा गुप्ता, दुर्गा प्रजापति ,मीनू परिहार ,लक्ष्मी वशिष्ठ ,रानी सेन, शशि शर्मा, विद्या परमार सहित नगर के कई महिला मंडल की मातृशक्तियां उपस्थित थी।

error: Content is protected !!