आष्टा। अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय कुमार मंडलोई ने आज आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय के गृह ग्राम कोठरी के प्राथमिक स्वास्थ केंद का निरीक्षण किया। एसडीएम ने निरीक्षण में जो कमियां नजर आई उन्हें दूर करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के बाद एसडीएम श्री मंडलोई ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केठरी में स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की कार्यक्रमो की प्रगति की जानकारी ली।
जिसमें स्वास्थ्य आयुक्त भोपाल के निर्देषानुसार प्रसव केन्द्रो पर प्रसव की संख्या बढ़ाने तथा नए प्रसव केन्द्र बनाने के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र को चिन्हित किया गया साथ ही उप स्वास्थ्य केन्द्र बोरखेड़ा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवक्ता का जायजा लिया।
“मुगली में केंसर जागरूकता शिविर का का किया आयोजन
विकास खण्ड आष्टा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्राम मुगली में आज केंसर जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए बताया गया कि धुम्रपान, गुटखा तम्बाकू, सिगरेट आदि का सेवन केंसर को बढ़ावा देने का कारण है।
इन सभी व्यवसन से दूर रहना चाहिए।
साथ ही उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारीयों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।
इस अवसर पर दौरे में बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता भी साथ थे।