सीहोर। आज जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, एसडीओपी नसरूल्लागंज श्री प्रकाश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक सीहोर कविता डामोर, निरीक्षक उषा मरावी, सूबेदार देवनारायण पाण्डे एवं अन्य स्टाफ के साथ बारहाखम्बा मंदिर जत्रा स्थल का भ्रमण किया गया।कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष यहा मेला (जत्रा) का आयोजन नहीं हो रहा
क्षेत्र के आसपास के श्रृ़द्धालुओं के आने वालो की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये समिति के सदस्यों एवं उपस्थिति अधिकारियों के साथ चर्चा कर सदस्यों को प्रमुख बातों पर ध्यान रखने के निर्देश दिये गये,
1- श्रद्धालुगण मंदिर परिसर में पंक्तीबद्ध तरीके से ही प्रवेश करेगें।
2- जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये लिये समुचित बेरिकेेटिंग लगाये जाये ।
3- मंदिर के भीतर श्रद्धालुओं के दर्शन वाले कॉरीडोर में रैलिंग लगाई जाये।
4- मंदिर में नरियल फोड़ने की व्यवस्था पृथक से बनाई जाये।
5- दूध चढ़ाने वाले श्रद्धालुगण ध्यान रखे मंदिर परिसर में गीला होने की वजह से लोगों के फिसलने की संभावना बनी रहेगी आराम से प्रवेश करें ।