Spread the love

सीहोर। 27 अक्टूबर को ग्राम दीपाखेड़ी निवासी विजेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने खाते से फ्राड कर 70 हजार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकलनर की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत किया की।
शिकायत में पीड़ित ने लिखा की उसने O L एक्ट पर अपना ट्रेक्टर बेचने हेतु एक विज्ञापन दिया था। जिसकी डील के संबंध में किसी मुकेश यादव नामक व्यक्ति का कॉल उसके पास आया एवं ट्रेक्टर पर सौदा तय होने पर मुकेश यादव द्वारा बताया गया कि आपके खाते में 70 हजार-रूपये बयाने के रूप में भेजे हैं।
जिसे कन्फर्म करने हेतु 01 रूपये का ट्रांजेक्शन आपके द्वारा किया जाना हैं।

पीड़ित विजेन्द्रसिंह ठाकुर


आवेदक द्वारा 01 रूपये का ट्रांजेक्शन कर आया ओटीपी आरोपी को दिया गया। परिणामस्वरूप विजेन्द्र के बैक खाते से दिनांक 27.10.2020 को 49,999/-रूपये एवं 19,999/-रूपये की राशि अवैध रूप से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ​ डीजिटल वॉलेट के माध्यम से निकाल लिये गये ।
मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान ने उक्त आवेदन पत्र सायबर सेल की टीम को दिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिय गये ।
जिस पर सायबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ट्रांजेक्शन से संबंधित वालेट कम्पनी के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया, परिणामस्वरूप फ्रॉड संबंधी सपूर्ण राशि 69998/-रूपये विजेन्द्र के खाते में दिनांक 29.10.2020 को वापस जमा कराये गये ।​


आवेदक श्री विजेंद्र सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर अपने पैसे वापस प्राप्त होने पर पुलिस पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं साइबर टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!