Spread the love

आष्टा। नगर की सांस्कृतिक गतिविधियों के आधार स्तम्भ रहे दिवंगत समाजसेवी तथा प्रसिद्ध जादूगर स्व. मूलचन्द जैन की सकारात्मक उपलब्धियों , उनके सहज व्यक्तित्व , उनके अखाड़ा कौशल ,पारलौकिक ज्ञान अर्जन तथा अद्वितीय सेवा भाव के चलते आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ ने उनके परिजनों को सम्मान पत्रक सौंप कर स्व. मूलचन्द जैन को श्रद्धांजली अर्पित की है । श्रद्धांजली पत्र में उनकी अपार धर्म निष्ठा , रहस्य कलाओं सहित औषधीय ज्ञान ,संगीत में दक्षता और सृजन शीलता के गुणों का उल्लेख किया गया ।


बताते चले कि जादूगर मूलचन्द जैन के परिजन ने मृत्यु के बाद अनावश्यक प्रथाओं से परहेज करके प्रगतिशीलता की मिसाल पेश की । जादूगर मूलचन्द जैन की स्मृति में आयोजित भक्तामर पाठ के अवसर पर स्थानीय प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ,अध्यक्ष सुरेश पालीवाल , उपाध्यक्ष शैलेश राठौर , कोषाध्यक्ष सुभाष सांवरिया एवम सदस्य गण की ओर से उनके पुत्रगण एवम परिजन महेंद्र जैन , राकेश जैन , संतोष जैन , डॉ कपिल जैन प्रियांश जैन को संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति ने सौंपा
इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष यतेंद श्रीमोढ ,अनिल प्रगति , संदीप जैन चायघर ,सचिन धवल प्रदीप लक्षपति ,मनोज जैन , निर्मल जैन शिक्षक ,संजय जैन किला , भूपेंद्र जैन , आदि उपस्थित थे

“वरिष्ठ समाजसेवी लख्मीचंद पारख का निधन,अर्पित की श्रद्धांजलि”

नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ मेडीकल व्यवसायी राजेन्द्र कुमार (राजा) पारख,विनोद पारख,विजय पारख के पिता लख्मीचंद पारख का लगभग 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले कुछ माह से आस्वस्थ थे। स्व. लख्मीचंद पारख को संपूर्ण नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षैत्र में बाबूजी के नाम से जानते थे। उनकी अंतिम यात्रा 5 जनवरी 2023 गुरुवार को उनके निवास स्थान सांई कालोनी से दोपहर 12.15 बजे निकलेगी।

बाबूजी के निधन पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, वरिष्ठ समाजसेवी विजय देशलहरा, मेडीकल एसोसिएशन अध्यक्ष अजीत कुमार जैन, प्रभु प्रेमी संघ महासचिव प्रदीप प्रगति, वरिष्ठ सराफा एवं कपडा व्यवसायी रविन्द्र रांका,ललित नागौरी,महेंद्र जैन जादूगर,उत्तम सुराना, प्रकाश परसाई,पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, सुशील संचेती,श्रीसंघ अध्यक्ष पवन सुराणा, स्थानकवासी संघ अध्यक्ष लोकेन्द्र बनवट,हेमंत बनवट,पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, पूर्व पार्षद अनिल धनगर, पंकज नाकोडा,कृपाल सिंह पटाडा, नगीन सिंगी,आनंद रांका, विपिन बनवट,पंकज नाकोडा,कल्लू मुकाती,प्रेमराय मामा,अशोक देशलहरा,मनोहर भोजवानी,भानु भाई,कैलाश सोनी,आई एम खान,अतुल सुराना,उमेश पांडे,दशरथसिंह राजपूत आदि ने श्रृद्धांजली व्यक्त की।

error: Content is protected !!