Spread the love

सीहोर । आज कपकपादेने वाली ठंड ने अच्छे अच्छो को कोल्ड कर दिया। कड़ाके की ठंड का शासन प्रशासन पर भी असर हुआ। कपकपादेने वाली ठंड को देखते हुए एवं जिले में चल रही शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए अत्यधिक ठंड के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर ना पड़े को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्कूलों के लगने के समय में कलेक्टर सीहोर श्री प्रवीणसिंह ने समय संशोधन के आदेश जारी किए हैं।

श्री प्रवीणसिंह कलेक्टर सीहोर

सीहोर जिले में 4 जनवरी 2023 से प्रातः पाली में लगने वाले सभी शासकीय,आशासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी आगामी आदेश तक सुबह 9:30 बजे से ही शुरु होंगे। दो पाली में लगने वाले विद्यालय आगामी आदेश तक प्रातः 9:00 बजे से लगेंगे । यह आदेश जिले में सभी स्कूलों में दिनांक 04 जनवरी 23 से लागू होंगे। आज कड़ाके की ठंड का इतना गहरा असर है की चौक चौराहो पर दिन भर से अलाव जलते नजर आ रहे है।

कड़ाके की ठंड,दिन भर जले अलाव
error: Content is protected !!