Spread the love

आष्टा । खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा नगर पंचायत कोठरी मे ओपन जिम का निर्माण करवाया गया। उक्त नव निर्मित जिम का शुभारंभ क्षेत्रिय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने फीता काट कर किया।


इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत प्रधान धारासिंह पटेल,जिला खेल अधिकारी डॉ पूर्णीमा जोशी,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रुपेश पटेल,युवा समन्वयक आष्टा जितेन्द्र आजाद उपस्तिथ रहे। आज से कोठरी मे एफसी क्लब के तत्वाधान मे आयोजित फुटबाल टुर्नामेन्ट का भी शुभारम्भ आष्टा विधायक द्वारा किया गया।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी फुटबाल खिलाडियो को फुटबाल किट प्रदान की गई।
एफसी क्लब द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।खेल एव युवा विभाग समन्वयक जितेन्द्र आजाद के मार्ग दर्शन मे फुटबाल टुर्नामेन्ट का आयोजन किया जा रहा है।


इस अवसर पर लखन पूर्व पार्षद,मानसिंह ठाकुर,रुपेश दलपती,कपिल वर्मा,अभिषेक वर्मा ,रोहित कर्मोदिया,रोहन कर्मोदिया,रुपेश जलोदिया,सोनू वर्मा ,नयन पटेल,मोहित पटेल सभी का सहयोग प्रतियोगिता मे लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!