सीहोर । आज सुबह तक प्राप्त रिपोर्ट में 03 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिसमे ,बुदनी – 01
श्यामपुर – 01
सीहोर – 01
कुल= 03 व्यक्ति पॉजिटिव निकले है।
आज सुबह 01 व्यक्ति को रिकवर होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है. जिसमे,बुदनी -01

सीएमएचओ सीहोर ने नागरिको से अपील की है की सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने मे तकलीफ होने पर नजदीकी फीवर क्लिनिक मे तत्काल उपचार कराये, अपने एंड्राइड मोबाइल पर सार्थक लाइट ऐप अवश्य डाउनलोड करें, सार्थक लाइट ऐप मे आपके नजदीकी फीवर क्लिनिक का पता प्रदर्शित होगा।