Spread the love

सीहोर। जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्ग दर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुधनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी बुधनी विकास खिची एवं थाना टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध देशी पिस्टल के तस्करों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आज 23 जनवरी को थाना प्रभारी बुधनी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि गडरिया नाले हाईवे ब्रिज के पास दो व्यक्ति अवैध देशी पिस्टल लिये हुए है एवं किसी घटना को अंजाम दे सकते है।

सूचना पर थाना प्रभारी बुदनी द्वारा दबिश देकर गडरिया नाला हाईवे ब्रिज के नीचे बुदनी से दो ब्यक्तियो को संदिग्ध अवस्था में दबोचा,जिनसे नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति बुदनी निवासी एवं एक व्यक्ति शाहपुर जिला बैतूल का निवासरत होना पाया। जब इनकी तलाशी ली,तलाशी के दौरान दोनो व्यक्तियो के पेन्ट में कमर के दाहिने तरफ लोहे की देशी पिस्टल पायी गयी. जिसके संबंध में दोनो व्यक्तियो से पूछताछ करने पर कोई लायसेंस नही होना पाया गया। दोनो व्यक्तियो को धारा 25(1-व)(अ) आम्सं एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

दोनो आरोपियो को न्यायालय में पी.आर. हेतू प्रस्तुत किया गया एवं पी.आर. में लाकर देशी पिस्टलों के स्त्रोत एवं जब्तशुदा हथियारो के अन्य अपराधो में संलिप्तता के सबंध में पुछताछ की जा रही है। इस मामले में थाना प्रभारी बुधनी विकास खिची,उ.नि दीपक शर्मा , प्र.आर.(193) लोकेश रधुवंशी , वरिष्ट(350) आर. रामप्रसाद सोनी, आर.(860) हर्षित, आर. (816) नीतेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

You missed

error: Content is protected !!