Spread the love

आष्टा। जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा थाना अहमदपुर में दर्ज अपराध 05/22 धारा 379 भादवि के अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एव चोरी गया मशरूका बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्ग दर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सी.एम. द्विवेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अहमदपुर शैलेन्द्रसिंह तोमर एवं थाना टीम का गठन कर दिशा निर्देश दिये थे।

फाइल चित्र


थाना प्रभारी अहमदपुर द्वारा प्रकरण के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुई ट्राली जिसकी कीमत करीबन 1 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर कीमत करीबन 7.5 लाख रूपये कुल मशरूका करीबन 8.5 लाख रूपये जप्त कर चोरी के 04 आरोपी को गिरफ्तार करने में बडी सफलता प्राप्त की है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की सूचना कर्ता/ फरियादी ने थाने आकर सूचना दी की कोई अज्ञात व्यक्ति प्रहलाद सोलंकी के बाडे में खडी ट्राली कोई चोरी कर ले गया है । फरियादी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।


इस मामले में आज पुलिस को ट्राली चोरी के अपराध में बडी कामयाबी मिली। थाना अहमदपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले 04 शातिर चोरों जिसमें दो थाना क्षेत्र के एवं दो अन्य दीगर जिले विदिशा के रहने वाले है । 04 आरोपीयों को गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से चोरी की ट्राली जिसकी कीमत करीबन 1 लाख रूपये एवं ट्राली चोरी की घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर जिसकी कीमत करीबन 7.5 लाख रूपये कुल मशरूका करीबन 8.5 लाख रूपये जिसे बरामद करने में बडी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि आरोपीयों में थाना क्षेत्र के है, दो आरोपीयों द्वारा प्रहलाद सिंह के बाडे में रखी ट्राली के संबंध में रेकी कर अपने अन्य साथीगण रिश्तेदारों जिला विदिशा को बुलाकर षडयंत्र बनाकर रात के अंधेरे में ट्राली चोरी की घटना को अंजाम दिया ।

पकड़े गये ट्राली चोरो के नाम अरुण राजपूत पिता शेर सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम का थाना सिविल लाइन जिला विदिशा,धर्मेंद्र पिता राजेश उम्र 23 साल निवासी ग्राम का थाना सिविल लाइन जिला विदिशा,लाला उर्फ राजेंद्र सिंह पिता बलवीर सिंह सोलंकी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गवाह, कान्हा उर्फ गजेंद्र सिंह पिता पहलाद सिंह सोलंकी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम गवाह थाना अहमदपुर है। इस मामले में
थाना प्रभारी उप निरीक्षक शैलेन्द्रसिंह तोमर,आरक्षक 81 राजाबाबू , आर 694 वीरेन्द्र , आर 247 वीरेन्द्र आरक्षक 533 फरीद खां , सेनिक 184 कुमेरसिंह एवं सायरबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!