Spread the love

आष्टा । बुधनी विधानसभा उपचुनाव में 1476 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस उप चुनाव की सबसे खास बात यह रहीं कि

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान मतदान समाप्त होने के पहले ही कर दिया गया।

मतदान कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खाते में 14 लाख 33 हजार 700 रूपये की राशि अंतरित कर दी गई। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वृंदावन सिंह ने बताया कि समयपूर्व ही मानदेय भुगतान की कार्रवाई कर ली गई थी।

जिससे मतदान समाप्ती के पहले ही मतदान कर्मियों के खाते में राशि अंतरित कर दी गई। इसके लिए अनेक मतदान कर्मियों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

error: Content is protected !!