आष्टा। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाने हेतु जनपद पंचायत के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आस्था एसडीएम विजय कुमार मंडलोई की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई ने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन की ओर से जो गाइडलाइन एवं दिशा निर्देश गणतंत्र दिवस का पर्व मनाने हेतु भेजे गए उन निर्देशों को शांति समिति के सभी सदस्यों को पढ़कर अवगत कराया गया।
जिसमें एसडीएम श्री मंडल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर निश्चित समय पर सभी संस्थाओं में उस संस्था के प्रमुख द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा वहीं कहीं पर भी कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम में विद्यालयों के अंदर छात्र छात्राओं को भी शामिल नहीं किया किया जाए ऐसे शासन के निर्देश प्राप्त हुए हैं श्री मंडलोई ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय भवनों पर विद्युत सज्जा की जाएगी।
सभी ध्वज संहिता का पूरी तरह से पालन करेंगे, साफ स्वच्छ और व्यवस्थित रूप से ध्वज को फहराया जाये यह सभी सुनिश्चित करेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो को उनके घर पर ही जाकर नायब तहसीलदार एवं नगर पालिका सीएमओ शाल श्रीफल से स्वागत और सम्मान करेंगे। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के स्पष्ट निर्देश है कि कहीं पर भी कोई गैदरिंग का कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।
जो मुख्य सार्वजनिक कार्यक्रम होते हैं बे भी कोरोना के कारण नहीं होंगे। सभी जगहों पर कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। तथा इस अवसर पर जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर जो दिशा निर्देश प्राप्त हुए उससे भी सभी शांति समिति के सदस्यों एवं पत्रकारों को अवगत कराया गया।
बैठक में एसडीओपी मोहन सारवान, जनपद के सीईओ डीएन पटेल, तहसीलदार रघुवीर सिंह मरावी, आरटीआई अनिल यादव,नगर पालिका सीएमओ नंदकिशोर पारसनिया, नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी, अतुल शर्मा सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्रमुख एवं पत्रकार शांति समिति की बैठक में उपस्थित थे।