सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष को प्रदेश भाजपा द्वारा संगठन पर्व के रूप में मनाया जा रहा हैं। विस्तारक योजना के जिला प्रभारी श्री धारासिंह पटेल ने बताया आज सीहोर जिले में इछावर विधानसभा के बरखेड़ी एवं बिलकिसगंज मण्डल के बूथ क्र 94,95,113 भोजनगर एवं बिजनोल के बूथ पर विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,इछावर विधायक श्री करणसिंह वर्मा पहुचे।
यह पर बूथ के कार्यकर्ताओं,पन्ना समितियों,पेज प्रभारियों के साथ बैठके की एवं संगठन द्वारा दिये गये 22 बिंदुओं को लेकर जानकारियां एकत्रित कर पत्रक भरे। बूथ की सम्पूर्ण जानकारियां संगठन एप्प में दर्ज की गई। सीहोर जिले के प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती आष्टा नगर मंडल के बूथ क्र 168,169,170 पर पहुचे एवं बूथ समिति,पन्ना समिति,पेज प्रभारी के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सदस्यो के साथ बैठक की।
बूथ समितियों का संगठन एप्प में पंजीयन किया गया। संगठन एप्प बूथ समिति,पन्ना समिति सहित अन्य जानकारियां अपलोड की गई। इस अवसर पर सांसद श्री रमाकांत भार्गव,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,इछावर विधायक श्री करणसिंह वर्मा ने बूथों पर बूथ समिति,पन्ना समिति,सहित उपस्थित कार्यकर्ताओ,नागरिको,ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भाजपा के इस महा अभियान की जानकारी दी,केंद्र राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया तथा आव्हान किया कि हम सब को मिल कर बूथ को मजबूत करना है
क्योंकि जब बूथ मजबूत होगा तो हर चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित है । बूथ पर पहुचे सभी अतिथियों ने बूथ विस्तारकों से बूथ की जानकारी ली। बूथ की बैठकों में जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराना, जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता,जिला मंत्री बलवन्तसिंह परमार, मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा,पंकज परमार,अतुल शर्मा सहित सभी बूथों पर अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की जिले के अन्य सभी मंडलो में भी बूथ विस्तारक बूथों पर पहुचे एवं बूथों पर पार्टी द्वारा दिये करणीय कार्य किये गये।