Spread the love

सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन एव अति. पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में निरीक्षक सिध्दार्थ प्रियदर्शन के नेतृत्व में बीते 48 घंटों में इंटरसेप्टर वाहन का प्रयोग कर तेज गति के वाहन चालको के विरूद्द यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही कर कुल 138 चालान किये। जिसका समन शुल्क ₹1 लाख 7 हजार 500 रुपये वसूल किया गया।


15 जनवरी 2022 को इंटरसेप्टर वाहन का प्रयोग कर निर्धारित गति से अधिक गति में वाहन चलाने पर कुल 25 चालान काटे गए जिसका समन शुल्क ₹25 हजार तथा चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर 45 चालान काटे गए जिसका समन शुल्क कुल ₹28 हजार 500 रुपये बसूले गये। यह कार्यवाही थाना यातायात पुलिस द्वारा भोपाल-इंदौर हाईवे पर की गई तथा 16 जनवरी 2022 को इंटरसेप्टर वाहन का प्रयोग कर निर्धारित सीमा से अधिक गति में वाहन चलाने पर कुल 30 चालान काटे गए जिसका समन शुल्क कुल ₹30 हजार, चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर कुल 10 चालान काटे गए जिसका समन शुल्क ₹5 हजार बसूला।

यातायात पुलिस द्वारा बसों पर भी कार्यवाही की गई जिसके तहत कुल 26 चालान काटे गए जिसका समन शुल्क कुल ₹19 हजार बसूला। बसों में यात्रियों को मास्क पहनने,कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने का अनुरोध किया गया एवं यात्रियों से पूछा गया कि बस चालकों द्वारा उनसे अधिक किराया राशि तो नहीं वसूली जा रही तथा बस चालकों को बसों में फर्स्ट एड किट, एमरजैंसी एग्जिट एवं फायर एक्सटिंग्विशर तथा वाहनों के दस्तावेज पूर्ण करने की हिदायत दी गई।

You missed

error: Content is protected !!