Spread the love

आष्टा। वन विभाग द्वारा इन दिनों सागौन का अवैध करोबार करने वालों के खिलाफ धरपकड़ा जारी है। बीती रात परिक्षेत्र सहायक वृत्त सिद्धीकगंज के अंतर्गत रामपुरा से पिरानाखेड़ी रोड़ पर तीन मोटरायकिल सागौन से लदी हुई आ रही थी, जिनको घेराबंदी कर वाहन सहित लकड़ी को जप्त किया। आरोपी मौके से फरार हो गये, लेकिन तीनों की शिनाख्त हो गयी है। इसलिये उनके विरूद्ध नामजद प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। रेंजर राजेश चौहान ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्ग दर्शन में वनों की सुरक्षा में लगी हुई टीम को उक्त मार्ग से तीन मोटरसायकिल के साथ 12 नग सागौन के जप्त करने में सफलता मिली है।

रेंजर राजेश चौहान ने बताया कि उक्त कार्यवाही में मोटरसायकिल क्रमांक एमपी09-एनएन-8415 से सागौन इमारती चरपट लकड़ी 04 नग 0.139 घ.मी, मोटरसायकिल क्रमांक एमपी37-बी-2868 से सागौन इमारती चरपट लकड़ी 04 नग 0.160 घ.मी. एवं मोटरसायकिल क्रमांक एमपी47-ए-1383 से सागौन इमारती चरपट लकड़ी 04 नग 0.160 घ.मी. कुल 12 नग सागौन सहित तीन मोटरसायकिल की कुल कीमत 44360 आंकी गयी है।

रेंजर चौहान ने बताया कि आरोपी नफीस पिता पीर खॉ निवासी ग्राम रामपुरा, शफीक पिता पीर खॉ निवासी ग्राम रामपुरा एवं बब्लू पिता अब्दुल रहमान नि0 ग्राम रामपुरा के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 24653/07 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस सफलता में रेंजर राजेश चौहान, डिप्टी रेंजर राजू गाढ़े, वनरक्षक कपिल यादव, शेलेष कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, भेरू सिंह, फरीद उद्दीन आदि वनकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!