Spread the love

आष्टा। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एव एसडीओपी मोहन सारवान के मार्गदर्शन मे अपराधियों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी अनिल यादव के नेतृत्व में थाना आष्टा की पुलिस टीम का गठन कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये । इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी आष्टा अनिल यादव एव उनकी टीम द्वारा लगातार क्षेत्र मे अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपराधियो के गतिविधियों पर नजर रखते हूये उनके सम्बन्ध मे लगातार जानकारी एकत्रित की जा रही थी। 06 जनवरी को थाना प्रभारी अनिल यादव के मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रसूलपुर जोड के पास पुरानी क्रेशर मशीन गुराड़िया रूपचंद रोड़ के पास एक पुराने टीन शेड के मकान की साइड में 4-5 लोग बैठ कर डकैती डालने की योजना बना रहे है ।

सुचना की तस्दीक हेतु मय गठित टीम के ढाकनी मुगली रोड से पुरानी क्रेशर मशीन के पास पहुचे जहाँ देखा कि मुखबिर के बताये अनुसार कुछ लोग हाइवे पर पेट्रोल पंप को लूटने की बाते कर रहे थे सभी संदेहियो को घेराबंदी कर पकडा। संदेहियो की मौके पर गवाहो के संमक्ष जामा तलाशी ली ,जिनके आधिपत्य से एक लोहे की टामी, तार काटने वाले कटर प्लास, ग्लाइडर मशीन ,एक खटकेदार चाकू, पुड़िया मे बंधा मिर्च पावडर, केची रखे मिले एव संदेहियो की स्वीफ्ट डीजायर कार जिसका क्रमांक एमपी 37 सी 5616 को विधीवत जप्त किया ।

आरोपीयो कृत्य धारा 399,402 भादवि 25 आम्स एक्ट का पाये जाने पर आरोपीयो को मौके पर गिरफ्तार किया एवं आरोपीयो के विरुद्द थाना आष्टा पर अप क्र.17/22 पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया । आरोपीयो से पुछताछ पर उन्होने यह स्वीकार किया है कि उन्हौने पूर्व मे अपराध क्र 693/21 धारा 380/511 भादवि मे अमलाह शोरुम गोदाम मे चोरी का प्रयास किया था। अपराध क्र 899 /21 धारा 457/380/511 भादवि मे पीएनबी बैंक अमलाह मे चोरी का प्रयास किया है। साथ ही थाना आष्टा मे अपराध क्र 898/21 धारा 379 भादवि मे बस स्टेण्ड पेट्रोल पम्प के पास गाडी से बेग चोरी करने की घटना थी। जावर थाना अन्तर्गत अपराध क्र. 521/21 मे अन्नपुर्णा नगर मे नगदी 5000 रूपये एव दो चान्दी की पुरानी पायल चोरी करना एव अपराध क्र 526/21 मे सरस्वती विद्या मंदिर के पास नगदी दो जोड चांदी की पुरानी पायल चोरी करना स्वीकार किया है।

आरोपीगणो द्वारा जावर क्षेत्र मे भी कई मकानो मे चोरी एव मोबाईल लूट की वारदातो की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी गणो द्वारा पुर्व मे भी थाना पार्वती के अपराध क्र 469/21 धारा 379/34 भादवि के अपराध मे न्यायिक हिरासत मे जेल ने निरूध्द किया जा चुका है। आरोपीगणो द्वारा पुर्व मे भी क्षेत्र मे की गये अन्य अपराध के सम्बन्ध मे विधिवत पुछताछ करने हेतु एव पुलिस अभिरक्षा प्राप्त करने आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। जिससे क्षेत्र की अन्य चोरी एव लूट डकैती के मामलो का खुलासा होने की सम्भावना है।


गिरफ्तार आरोपीयो के नाम 1.दिलीप कुमार पिता रुखमाजी पंवार जाति पारदी उम्र 31 साल निवासी अमला जोड डोडी
2.कालेश्वर पिता हरी चौहान जाति पारदी उम्र 18 साल निवासी आमला जोड डोडी
3.सुरज पिता लक्ष्मण पंवार जाति पारदी उम्र 21 साल निवासी अमला जोड डोडी
4.बनतोष पिता जिन्दगी परमार जाति पारदी उम्र 35 साल निवासी मुंदीखेडी आमला जोड
5.आदित्य कुमार पिता रुकमाजी पंवार उम्र 29 साल निवासी आमला जोड डोडी काकरीया खेडी है। पुलिस को मिली इस सफलता में थाना प्रभारी आष्टा अनिल कुमार यादव,थाना प्रभारी जावर मदन इवने,थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श,उनि दिनेश यादव,उनि रामबाबु राठौर, उनि मनोज मालवीय उनि अवनीश मोर्य,प्रआर.202 रामनारायण धुर्वे, आर. 907 सचिन आर. 126 जितेन्द्र आर. 848 रामबाबू आर. 744 संजय, आर. 179 रामबाबू, आर. 771 महेश मीणा आर. 429 राजकुमार, आर. 207 आशिष वर्मा की अहम भूमिका रही।

                                                                      
error: Content is protected !!