Spread the love

सीहोर । फरियादी शंकरलाल कोरकू निवासी डूण्डालावा व्दारा थाना इछावर पर रिपोर्ट किया था कि उनके व्दारा थाना इछावर में अपराध क्रमांक 52/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कराया गया था। जिसमें पुलिस व्दारा सात वर्ष की बालिका को दस्तायाब कर आरोपी तिवारीनाथ कंजर सहित 13 अन्य आरोपीगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

उसी मामले में जेल में बंद आरोपी सुनिल कंजर का भाई राजेन्द्र कंजर पिता गणेश कंजर व राजेन्द्र की पत्नि तथा आरोपी सुनिल कंजर की पत्नि लगातार फरियादी पक्ष को धमकियां दे रहे है एव कोर्ट में आरोपीगण के पत्र में गवाही देने व राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं ।

ऐसा नहीं करने पर पीडिता को पुनः उठा ले जाने व जान से खत्म करने की बोल रहै है। इसी क्रम में 02.05.2024 को आरोपीगण राजेन्द्र कंजर एवं 2 महिलाओं ने राजीनामा के लिए लिखा-पढी करने हेतु फरियादी पक्ष को सीहोर न्यायालय में बुलाया गया था।

फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना इछावर में उक्त आरोपीगण के विरुद्ध धारा 179/2024 धारा 195ए, 506, 34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एवम एसडीओपी भेरुन्दा दीपक कपूर के

मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त आरोपीगणों को सीहोर से पुलिस हिरासत में लिया गया। जिसके कब्जे से एक मोटरसायकल व राजीनामा करने हेतु बयाना लाये राशि 99 हजार रुपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिये गये। आरोपीगण से पूछताछ जारी है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम


1 राजेंद्र पिता गणेश कंजर निवासी ग्राम ओड सोनकच्छ देवास
2 राजेंद्र की पत्नी निवासी ग्राम ओड सोनकच्छ देवास
3 सुनील कंजर की पत्नी निवासी पीपलरावा देवास ।


उक्त कार्यवाहगी में थाना प्रभारी निरीक्षक नीता देअरवाल, उप निरीक्षक चन्द्रशेखर डीगा,उप निरीक्षक शिवलाल वर्मा, प्र.आर. चरणसिंह, आर. नरेन्द्र जाट, आर. सूरज, सैनिक विक्रमसिंह, सैनिक रोहित, सैनिक तिलक सैनिक प्रेम सागर म.आर. निशु महिला आरक्षक नेहा की विशेष भूमिका रही ।

You missed

error: Content is protected !!