Spread the love

सीहोर। रेहटी तहसील के अनादी वेयर हाउस सेमरी के संचालक सौरभ गोस्वामी के विरूद्ध धान खरीदी में सहयोग नही करने तथा धान खरीदी में बार-बार व्यवधान उत्पन्न करने पर धारा-353 के तहत रेहटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर उपार्जन केंद्र के सहायक गुणवत्ता नियंत्रक अश्विन पाल द्वारा कराई गई।

उल्लेखनीय है कि वेयर हाउस संचालक द्वारा धान खरीदी में सहयोग नही करने के विरोध में किसानों ने कई बार चक्का जाम किया था। संचालक ने 07 जनवरी को भी वेयर हाउस बंद रखा था, जिससे दिन भर खरीदी नही हो पाई और किसानों ने पुन: चक्का जाम कर दिया। एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतिया तथा अन्य अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुँचकर किसानों से चर्चा कर चक्काजाम हटवाया गया और वेयर हाउस संचालक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!