आष्टा। नगर पालिका परिषद आष्टा में 25 वर्ष पुर्व उपाध्यक्ष रहे हाफ़िज श्री अतीक उर्रहमान का गत दिवस 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आज जिला कांग्रेस कमेटी एवं नगर पालिका परिषद आष्टा के पुर्व अध्यक्ष कैलाश परमार, शासकीय कॉलेज आष्टा की जन भागीदारी समिति के पुर्व अध्यक्ष प्रदीप प्रगति, इंटक जिला सिहोर के अध्यक्ष बी एस वर्मा पुर्व पार्षद शैलेश राठौर ने स्वर्गीय अतीक भाई के निवास पर पहुंच कर परिवार जन से मिलकर शोक सवेंदना व्यक्त की । स्व अतीक उर्रहमान ने अपने कार्यकाल में नगर विकास के जो कार्य किये उनकी भूरी भूरी प्रसंशा की एवं उस वक्त किये गये विकास कार्यो को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।