बिग ब्रेकिंग….
आष्टा। कल आष्टा अनुविभाग के पार्वती थाने को एक बड़ी खबर सफलता एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राप्त हुई थी। हमारे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज फिर इस ही कड़ी में आष्टा अनुविभाग के जावर थाने से आबकारी एक्ट के तहत एक बड़ी खबर आने की तैयारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जावर पुलिस को आबकारी एक्ट के तहत रात्रि में एक बड़ी सफलता मिली है। वैसे अभी इस मामले में जावर पुलिस कुछ भी नही कह रही है,लेकिन हमारे सूत्र बताते है जावर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब से भरा एक वाहन पकड़ा है,आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा है,पुलिस की पकड़ से भागने के चक्कर मे दो आरोपियों के घायल होने की भी खबर है..! विस्तृत अधिकृत खबर जल्द ही…!