सीहोर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री राजेन्द्र सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस) ने सीहोर जनपद के बिलकिसगंज, थुनाकलां, बरखेड़ी एआरओ केन्द्र तथा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया और व्यवस्था का अवलोकन किया। प्रेक्षक सिंह ने एआरओ केन्द्र एवं मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान केन्द्र की विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई, पानी, बिजली एवं अन्य निर्वाचन गतिविधियों के लिए अनिवार्यतः व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।
उन्होंने नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी तथा समस्त निर्वाचन प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।प्रेक्षक श्री सिंह ने पंचायत आम निर्वाचन के तहत बनाए गए मतदान केन्द्रों, प्रशिक्षण व्यवस्था एवं ईव्हीएम व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। निर्वाचन के लिए ईव्हीएम एवं मतदान पत्र व्यवस्था की तैयारियों के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली।
मतदान दलों की एवं मतदान केन्द्रों के लिए रवानगी एवं मतदान सामग्री वितरण करने की व्यवस्था के संबंध में भी प्रेक्षक श्री सिंह द्वारा जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री बृजेश सक्सेना, प्रेक्षक के लायजनिंग अधिकारी श्री एसके पाठक तथा जनपद सीईओ सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।