आष्टा। आष्टा नगर के वार्ड क्रमांक 18 में स्थित श्री रामदेव बाबा मंदिर समिति एवं महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा वाचक पंडित श्री गीता प्रसाद शर्मा डूका होंगे कथा वाचक। आज भागवत कथा आयोजन को लेकर बाबा रामदेव मन्दिर में एक बैठक बाबा रामदेव मंदिर में संपन्न हुई।
जिसमें 3 जनवरी से 9 जनवरी तक होने वाली श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। वही आज वरिष्ठ समाजसेवी अवधनारायण सोनी एवं प्रेमकुमार राय मामा जी द्वारा कथा स्थल का भूमि पूजन भी किया गया। इस अवसर पर बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी रूपकिशोर द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न कराया गया।
बैठक एवं मंडल के भूमि पूजन के दौरान समाजसेवी अवधनारायण सोनी, प्रेम राय मामा, श्रीमती साधना राय, राजा पारख, राजकुमार गुप्ता, सुशील संचेती,नरेन्द्र गंगवाल, दशरथ सिंह मेवाडा, लाल बहादुर मोटवानी, अशोक जैन,बंटी राठौर,लक्की मेहता, मनोज कुशवाह, हुकमचंद मेहता,डॉ कुणाल राय,दिनदयाल सोनी,चन्दर चंदनानी,
बबलू टेलर,चतुरनारायण शर्मा,जी एल नागर, महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा बैरागी, समाज सेविका श्रीमती साधना राय, प्रतिभा नागर, रानी राठौर सहित बड़ी संख्या में महिला मंडल एवं बाबा रामदेव समिति के सदस्य उपस्थित थे।